किशनगंज: जिले के पत्थरघटी पंचायत के गोवामांड़ी गांव में करीब एक करोड़ 42 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया गया था. जो उद्घाटन से पहले ही बह गया. इस पर पूर्णिया से भाजपा विधायक विजय खेमका ने कहा कि इसकी जांच होगी और जो दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी.
जांच में दोषियों को दी जाएगी सजा
इस पर विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है. वहीं किशनगंज पहुंचे भाजपा नेता व पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने कहा कि दो दिनो में अत्याधिक बारिश हुई है. पुल टूटने की जो भी वजह रही होगी, उसकी जांच की जाएगी. पुल टूटने के जो भी कारण हैं उसके हर पहलू की जांच कराई जाएगी और जो भी इसमें दोषी होगा, उसे सजा दी जाएगी.
पुल निर्माण में हुई धांधली
बता दें कि बीते 16 सितम्बर को किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के गोवाबाड़ी गांव में 1 करोड़ 42 लाख की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही कंकई नदी की तेज बहाव में बह गया. लोगों का आरोप है कि पुल निर्माण में धांधली बरती गई थी. इस पुल के टूटने के बाद अब पूरा इलाका टापू बन गया है. प्रभावित लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है.