किशनगंज: जिले के एक किराना व्यवसाई से लूट के मामले में एसपी आशीष कुमार के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस ने छापेमारी की. इस कार्रवाई में आरोपी एन्ट्री माफिया गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से दो लोडेड देसी कट्टे भी बरामद किए गए हैं.
गुर्गों ने पुलिस पर किया अटेक
बुधवार देर शाम की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस और मुस्तफा के गुर्गों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुस्तफा को लेकर जैसे ही बाहर निकली उसके गुर्गों ने पथराव करना शुरू कर दिया. घटना में टाउन थानाधिकारी श्याम किशोर यादव सहित कई अन्य कर्मी घायल हो गए. वहीं एक पुलिस गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. उसे अरेस्ट कर टाउन थाने में लाया गया, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों तक पहुंचने में जुटी है.
दुकान बंदकर लौट रहे व्यापारी से लूट
आपको बता दें कि बीते 14 अप्रैल को इन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लॉकडाउन के दौरान बंगाल से अपने घर लौट रहे दिलावरगंज निवासी व्यापारी मनोज महेश्वरी से 3 लाख 95 हजार रुपए लूट लिए थे. उस वक्त वे बंगाल के धरमपुर से अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. वहीं, पहले से घात लगाए बेठे मुस्तफा ने अपने गिरोह के साथ वारदात को अंजाम दिया था.
अंतर्राज्यीय अपराधी है मुस्तफा
इस मामले पर किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. टाउन थाने में उसके खिलाफ हत्या, लूट, छिनतई के चार मामले दर्ज हैं. थाना कांड संख्या 128/19, 130/19, 309/19, 336/19 का वह मुख्य आरोपी है. इसके साथ ही बंगाल के ग्वालपोखर थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मुस्तफा की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही ग्वालपोखर पुलिस किशनगंज पहुंची थी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.