ETV Bharat / state

किशनगंज: बाढ़ के कहर के बाद सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 2:32 AM IST

जिले में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश की वजह से सब्जियों के दाम अप्रत्याशित रुप से महंगी हुई है. सब्जी कारोबारियों का कहना है लोग अपेक्षाकृत सब्जियों का उपयोग कम कर रहे हैं, वहीं सब्जी व्यापारियों के कारोबार पर भी इसका असर हुआ है.

किशनगंज मेें बाढ़ के कहर के बाद सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान

किशनगंज: बाढ़ के कहर के बाद सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. लोगों की जेबें हल्की होने लगी है. एक तरफ जहां सब्जी महंगी होने की वजह से आम लोगों की थालियों से दूर हो गई हैं. वहीं, सब्जी व्यापारियों के कारोबार पर भी इसका असर हुआ है.

किशनगंज में बाढ़ के कहर के बाद सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान

सबसे सस्ती 30 रुपये किलो
किशनगंज में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से किशनगंज के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति हो गई थी. जिले के लोग इन दिनों सब्जी मंडियों से दूरी बना रहे हैं. इसका कारण है सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं . मंडी में गोभी 100 रुपए किलो तो टमाटर 60 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं. मंडी की सबसे सस्ती सब्जी कच्चा केला है जिसकी कीमत 20 रुपए किलो है.

Vegetable prices become expensive in kishanganj
किशनगंज में सब्जियां हुई महंगी

खपत पहले जैसी नहीं
सब्जी विक्रेताओं ने महंगी होती सब्जियों पर कहा कि पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से सब्जियों के पौधे में लगे फूल झड़ गए है, तो कई खेतों में पानी भर जाने से पौधे पानी में डूब कर खराब हो गए है. जिसके वजह से मांग की अनुपात में उपलब्धता बहुत कम है. लिहाजा सब्जियां महंगी हो गई हैं. विक्रेताओं ने कहा कि लोग सब्जी तो खरीद रहे हैं पर खपत पहले जैसी नहीं है. जिनके घर मे 2 किलो की खपत थी वो आधे किलो से काम चला रहे हैं.

किशनगंज में सब्जी कीमत प्रतिकिलो

  • भिंडी - 40 प्रति किलो
  • नेनुआ - 40 प्रति किलो
  • बैंगन - 40 प्रति किलो
  • गोभी - 100 प्रति किलो
  • परवल - 60 प्रति किलो
  • करेला - 40 प्रति किलो
  • फूलगोभी - 50 प्रति किलो
  • टमाटर - 60 प्रति किलो
  • कच्चा केला - 15 प्रति किलो

किशनगंज: बाढ़ के कहर के बाद सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. लोगों की जेबें हल्की होने लगी है. एक तरफ जहां सब्जी महंगी होने की वजह से आम लोगों की थालियों से दूर हो गई हैं. वहीं, सब्जी व्यापारियों के कारोबार पर भी इसका असर हुआ है.

किशनगंज में बाढ़ के कहर के बाद सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान

सबसे सस्ती 30 रुपये किलो
किशनगंज में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से किशनगंज के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति हो गई थी. जिले के लोग इन दिनों सब्जी मंडियों से दूरी बना रहे हैं. इसका कारण है सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं . मंडी में गोभी 100 रुपए किलो तो टमाटर 60 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं. मंडी की सबसे सस्ती सब्जी कच्चा केला है जिसकी कीमत 20 रुपए किलो है.

Vegetable prices become expensive in kishanganj
किशनगंज में सब्जियां हुई महंगी

खपत पहले जैसी नहीं
सब्जी विक्रेताओं ने महंगी होती सब्जियों पर कहा कि पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से सब्जियों के पौधे में लगे फूल झड़ गए है, तो कई खेतों में पानी भर जाने से पौधे पानी में डूब कर खराब हो गए है. जिसके वजह से मांग की अनुपात में उपलब्धता बहुत कम है. लिहाजा सब्जियां महंगी हो गई हैं. विक्रेताओं ने कहा कि लोग सब्जी तो खरीद रहे हैं पर खपत पहले जैसी नहीं है. जिनके घर मे 2 किलो की खपत थी वो आधे किलो से काम चला रहे हैं.

किशनगंज में सब्जी कीमत प्रतिकिलो

  • भिंडी - 40 प्रति किलो
  • नेनुआ - 40 प्रति किलो
  • बैंगन - 40 प्रति किलो
  • गोभी - 100 प्रति किलो
  • परवल - 60 प्रति किलो
  • करेला - 40 प्रति किलो
  • फूलगोभी - 50 प्रति किलो
  • टमाटर - 60 प्रति किलो
  • कच्चा केला - 15 प्रति किलो
Intro:किशनगंज:-किशनगंज में बाढ़ के कहर के बाद सब्जियो के दाम आसमान छूने लगे है,लोगो के जेब होने लगी हल्की।एक तरफ जहां सब्ज़ी महँगी होने की वजह से आम लोगों की थालियों से दूर हो गई है।वही सब्ज़ी व्यापारियो के कारोबार पर भी इसका असर हुआ है।


Body:किशनगंज:-किशनगंज में बाढ़ के कहर के बाद सब्जियो के दाम आसमान छूने लगे है,लोगो के जेब होने लगी हल्की।एक तरफ जहां सब्ज़ी महँगी होने की वजह से आम लोगों की थालियों से दूर हो गई है।वही सब्ज़ी व्यापारियो के कारोबार पर भी इसका असर हुआ है।
किशनगंज में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से किशनगंज के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति हो गई थी।इसके चलते सब्जियो के दाम आसमान पर चढ़ गए है,सब्ज़ी आम लोगो के थाली से दूर होता जा रहा है।सब्जियो के दाम लोगो के पॉकेट हल्की करने में तुले है।
सबसे सस्ती 30 रुपय किलो
किशनगंज ज़िला के लोग इन दिनों सब्ज़ी मंडियो से दूरी बना रहे हैं।इसका कारण है सब्जियो का आसमान छुटे भाव।मंडी में गोभी 100 रुपए किलो तो टमाटर 60 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं।मंडी की सबसे सस्ती सब्ज़ी कच्चा केला है जिसकी कीमत 20 रुपए किलो है।

झोला रहता है खाली
सब्ज़ी विक्रेताओं ने महँगी होती सब्ज़ियों पर कहा कि पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से सब्जियो के पौधे में लगे फूल जहर गए, तो कई खेतो में पानी भर जाने से पौधे पानी मे दुब कर खराब हो गए।जिसके वजह से मांग की अनुपात में उपलब्धता बहुत कम है,लिहाजा सब्ज़िया महंगी हो गई है।उन्होनें कहा कि लोग सब्ज़ी तो खरीद रहे हैं पर खपत पहले जैसी नही है।जिनके घर मे 2 किलो की खपत थी वो आधे किलो से काम चला रहे हैं।

सब्जियो के भाव

भिंडी। 40 प्रति किलो
नेनुआ। 40 प्रति किलो
बैंगन 40 प्रति किलो
गोभी। 100 प्रति किलो
परवल 60 प्रति किलो
करेला 40 प्रति किलो
फूलगोभी 50 प्रति किलो
टमाटर 60 प्रति किलो
कच्चा केला 15 प्रति किलो


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.