ETV Bharat / state

किशनगंज: छापेमारी के दौरान 129 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - पुलिस ने किया गांजा तस्कर को गिरफ्तार

किशनगंज में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 129 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी.

पुलिस ने किया गांजा तस्कर को गिरफ्तार
पुलिस ने किया गांजा तस्कर को गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 8:54 PM IST

किशनगंज: एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गठित पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 129 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक जोशिम अली बंगाल के कूचबिहार के कालीबाड़ी का रहने वाला है. वहीं, अन्य एकरामुल इस्लाम कूचबिहार के उत्तर नवाबगंज पलासी का रहने वाला है.

गुरुवार को टाउन थाना में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि किशनगंज के रास्ते मादक पदार्थ की तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल अवर निरीक्षक नवीन कुमार दल बल के साथ फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेक पोस्ट पहुंचे और उत्पाद विभाग के साथ मिलकर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई. इसी दौरान सिलीगुड़ी की दिशा से तेज रफ्तार आ रही डब्ल्यू बी 73 बी 9919 नम्बर की पिकअप वैन पर नजर पड़ते ही उसे रुकने का इशारा किया गया. लेकिन पुलिस को देख चालक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी.

देखें पूरी रिपोर्ट.

पुलिस ने रोका रास्ता
छापेमारी टीम ने एनएच पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहन का रास्ता रोक दिया. वाहन की तलाशी के दौरान डाला के सतह के नीचे बनाए गए तहखाने से 16 पैकेट गांजा बरामद किया गया और वाहन सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि तस्कर इतना शातिर है कि उसने पुलिस को चकमा देने के लिए पिकअप वाहन के डाला को खाली छोड़ दिया था, ताकि चेकिंग के दौरान लगे कि यह वाहन खाली है.

एसडीपीओ ने दी जानकारी
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्त में आया तस्कर कैरियर का काम करता है. चंद रुपयों के खातिर दोनों गांजा की खेप को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए राजी हो गया था. पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि गांजा के संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है. सरगना की ओर से उसे लगातार निर्देश दिया जा रहा था. गांजा की डिलिवरी किसे देनी है और गांजा को कहां पहुंचाना है. इसकी जानकारी गिरफ्तार तस्करों को नहीं थी. उसे केवल इतना कहा गया था कि वे आगे बढ़ते जाएगा. उसे फोन से लोकेशन दिया जाएगा. फोन पर ही उसे बताया जाएगा कि गाड़ी को कहां रोकना है और किसे इसकी डिलेवरी देनी है.

किशनगंज: एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गठित पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 129 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक जोशिम अली बंगाल के कूचबिहार के कालीबाड़ी का रहने वाला है. वहीं, अन्य एकरामुल इस्लाम कूचबिहार के उत्तर नवाबगंज पलासी का रहने वाला है.

गुरुवार को टाउन थाना में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि किशनगंज के रास्ते मादक पदार्थ की तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल अवर निरीक्षक नवीन कुमार दल बल के साथ फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेक पोस्ट पहुंचे और उत्पाद विभाग के साथ मिलकर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई. इसी दौरान सिलीगुड़ी की दिशा से तेज रफ्तार आ रही डब्ल्यू बी 73 बी 9919 नम्बर की पिकअप वैन पर नजर पड़ते ही उसे रुकने का इशारा किया गया. लेकिन पुलिस को देख चालक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी.

देखें पूरी रिपोर्ट.

पुलिस ने रोका रास्ता
छापेमारी टीम ने एनएच पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहन का रास्ता रोक दिया. वाहन की तलाशी के दौरान डाला के सतह के नीचे बनाए गए तहखाने से 16 पैकेट गांजा बरामद किया गया और वाहन सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि तस्कर इतना शातिर है कि उसने पुलिस को चकमा देने के लिए पिकअप वाहन के डाला को खाली छोड़ दिया था, ताकि चेकिंग के दौरान लगे कि यह वाहन खाली है.

एसडीपीओ ने दी जानकारी
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्त में आया तस्कर कैरियर का काम करता है. चंद रुपयों के खातिर दोनों गांजा की खेप को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए राजी हो गया था. पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि गांजा के संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है. सरगना की ओर से उसे लगातार निर्देश दिया जा रहा था. गांजा की डिलिवरी किसे देनी है और गांजा को कहां पहुंचाना है. इसकी जानकारी गिरफ्तार तस्करों को नहीं थी. उसे केवल इतना कहा गया था कि वे आगे बढ़ते जाएगा. उसे फोन से लोकेशन दिया जाएगा. फोन पर ही उसे बताया जाएगा कि गाड़ी को कहां रोकना है और किसे इसकी डिलेवरी देनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.