किशनगंजः जिले में एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा. गुरुवार की देर रात शहर के खगड़ा चेकपोस्ट के पास एनएच-31 पर खड़ी गैस टैंकर को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे गैस टैंकर लीक करने लगा. वहीं, ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गैस लीकेज होने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गया.
ट्रक और गैस टैंकर की टक्कर
वहीं, गैस लीकेज होने के बाद आसपास के लोगों से घरों को खाली कराया गया. चार घंटों तक एनएच-31 पूरी तरह से बाधित रहा. दमकल कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद गैस लीकेज पर काबू पाया गया. डीएम व एसपी के निर्देश पर एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी मौके पर तैनात रहकर स्थिति को नियंत्रण किया.
ट्रक चालक की मौत
बता दें कि गैस टैंकर 20 चक्का का था और गैस बहुत हेवी लोडेड होने के वजह से काफी तेजी से रिसाव होने लगा था. वहीं टैंकर वाहन खराब होने की वजह से एनएच-31 पर खड़ा कर दिया गया था. घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं ट्रक चालक के शव को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
टैंकर से हो रहा था गैस लीक
एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी बार-बार माइकिंग कर लोगों को हिदायत दे रहे थे. उन्होंने 20 मीटर की परिधि में मोबाइल के इस्तेमाल नहीं करने और जहां तक एलपीजी का महक जा रहा है वहां के आसपास के जितने भी घर है सभी को अपना बिजली को ऑफ करने की हिदायत दी. साथ ही खगड़ा क्षेत्र मे बिजली को बंद करवा दिया. वहीं एसडीएम ने बताया कि जैसे ही खबर मिली हम एसडीपीओ व थानाध्यक्ष सभी लोग घटनास्थल पर 5 मिनट के अंदर पहुंच गए.