किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Kishanganj) के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा को लेकर जिले में कुल 146 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसपी कुमार आशीष (Kishanganj SP Kumar Ashish) ने बताया कि पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से (Administration Alert in Kishanganj) अलर्ट है.
ये भी पढ़ें- पटना: कालिदास रंगालय में होगा रावण दहन, जलेगा 11 फीट ऊंचा कोरोना का पुतला
उन्होंने बताया कि आग से बचाव के लिए अग्निशमन दस्ता को अपने-अपने थाना क्षेत्र में तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. बिजली विभाग को भी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन व पुलिस ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूजा पंडालों को गाइड लाइन जारी किया है. जारी गाइड लाइन के अनुसार पंडाल में आने वाले लोगों की संख्या सामाजिक दूरी के मानदंडों के अनुरूप होनी चाहिए.
'एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी. श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा. पूजा पंडाल में केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा जिन्हें कम से कम प्रथम डोज का टीका दिया गया हो. इस आशय का प्रमाण भी साथ रखना होगा. पंडालों में ऑनलाइन ई-दर्शन की भी व्यवस्था की गई है ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके.' : कुमार आशीष, एसपी
ये भी पढ़ें- बिहार के इस गांव में देवी के रूप में होती है बुद्ध की पूजा, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाते हैं मुर्गा और शराब
पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला, भोजन स्टाल, मनोरंजन स्टालों की अनुमति नहीं दी गई है. पंडालों में तथा विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रहेगा. पूजा समितियों को विसर्जन जुलूस से पहले व्यक्तियों के नामों की सूची उनके आईडी प्रूफ और टीकाकरण की स्थिति बतानी होगी. जुलूस के दौरान पटाखे चलाने की अनुमति नहीं होगी. जुलूस की वीडियोग्राफी की जाएगी. किसी भी स्तर पर नियमों के उल्लंघन पर पूजा समिति के सभी सदस्यों को जिम्मेवार मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दर्शन के साथ टीका: पटना में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ वैक्सीनेशन करवा रहे लोग
ये भी पढ़ें- महाअष्टमी के दिन पटनदेवी के दरबार पहुंचे CM नीतीश, बिहार की प्रगति के लिए की कामना