किशनगंज: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर बहादुरगंज प्रखंड समेत कई प्रखंडों में किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कार्रवाई की. बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे बिहार में 1 अगस्त से 16 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.
लॉकडाउन का उल्लंघन
इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन किशनगंज के ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन के सभी नियमों को ताक पर रख कर लोग दुकानें भी खोल रहे थे और सोशल डिस्टेंसिंग नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे.
3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
इसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी को जैसे ही मिली, उन्होंने किशनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस दल-बल को साथ लेकर अचानक ही कई बाजारों और गांव में चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान 6 दुकानों को सील किया गया और 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
तेजी से फैल रहा संक्रमण
एसडीपीओ ने बेवजह सड़कों पर वाहन लेकर घूमने वालों पर भी डंडा चलाया और वाहन चालकों से 13 हजार रुपये के करीब चालान भी काटा गया है. बता दें जिले में कोरोना संक्रमण लोगों में बहुत तेजी से फैल रहा है. अभी तक 800 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन और भी ज्यादा सख्ती से पेश आ रही है.