किशनगंज: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. 3 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 124 हो गई. इन नए कोरोना मरीजों के बारे में सिविल सर्जन ने पुष्टि कर दी है.
![three new corona patient identified in kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:50_bh-kis-02-coronapositive-7205155coronapatientincreaseinkishanganj_15062020144849_1506f_01265_150.jpg)
ये सभी नए मरीज कोचाधामन प्रखंड के हैं और दूसरे राज्यों से लौटे हैं. ये क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे थे. इसी दौरान तबीयत खराब होने पर इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भागलपुर भेजा गया. जहां से इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को तुरंत महेशबथना एमजीएम में बने आईसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया है.
![three new corona patient identified in kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:50_bh-kis-02-coronapositive-7205155coronapatientincreaseinkishanganj_15062020144845_1506f_01265_252.jpg)
कोरोना के 31 एक्टिव केस
बता दें कि जिले में पिछ्ले कई दिनो से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई थी. 93 मरीजों की इलाज के बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इस तरह से अभी जिले में कोरोना के 31 एक्टिव केस हैं.