ETV Bharat / state

बिहार में इन्वेस्टमेंट करनेवाले NRI की हालत खराब, मायूस होकर बोले- ऐसे में नहीं चल पाएगी फैक्ट्री - bihar news

हर रोज बिजली की आंख मिचौली से चाय फैक्ट्री को चलाना मुश्किल हो रहा है. जिले की बजरंगबली टी-फैक्ट्री, आरबीटी फैक्ट्री और अभय टी-फैक्ट्री समेत कई फैक्ट्री के मालिक परेशान हैं.

चाय फैक्ट्री और बगान
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 2:04 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 8:06 PM IST

किशनगंजः दूर-दूर तक फैली चाय की हरी-भरी पत्तियों का बागान और उनकी खुशबू लोगों को अपनी और आकर्षित कर लेती है. बिहार के जिला किशनगंज में चाय के बगान की खुशबू ने कई एनआरआई को यहां खीचा और उन्होंने यहां चाय की फैक्ट्री लगाई. लेकिन इन उद्योगपतियों को यह उद्योग रास नहीं आया. जिले में बिजली की खराब व्यवस्था से ये निराश हैं. बिजली नहीं मिलने के कारण जिले की तकरीबन10 चाय फैक्ट्री अब बंद होने के कगार पर है. पेश है किशनगंज से खास रिपोर्ट.

बंद हो जाएगी 10 चाय की फैक्ट्री
यूं तो पहले से ही बिहार में उद्योग की कमी रही है. बचे-खुचे उद्योग भी अब बंद होने के कगार पर हैं. यह सुशासन बाबू की बिजली का कमाल है. उनका कहना था कि घर-घर बिजली देंगे. लेकिन ये काफी हद तक नहीं हो सका. चाय को उद्योग बिजली नहीं मिलने से बिहार के एक मात्र जिला किशनगंज के 10 चाय फैक्ट्री अब बंद होने के कगार पर है. वहीं, कई उद्योगपति बिहार में अपनी फैक्ट्री में ताला लगाकर पलायन करने को विवश हैं.

tea factory
चाय फैक्ट्री

क्या है फैक्ट्री मालिकों का कहना
आम लोगों को 15 से 16 घंटों बिजली तो मिल ही जाती है. लेकिन उद्योगपति वोटरों की संख्या शायद बहुत कम है. इसलिए सरकार का उनकी ओर कोई ध्यान नहीं जाता है. फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि हल्की बारिश और हवा होते ही बिजली विभाग द्वारा बिजली काट दी जाती है. हर रोज बिजली की आंख मिचौली से भी काफी नुकसान हो रहा है. जिससे फैक्ट्री चलाना मुश्किल हो रहा है. जिले की बजरंगबली टी-फैक्ट्री, आर.बी.टी.फैक्ट्री और अभय टी-फैक्ट्री समेत कई फैक्ट्री के मालिक परेशान हैं.

tea factory
चाय फैक्ट्री

एनआरआई उद्योगपतियों में निराशा
एक एनआरआई कुमार राहुल सिंह ने सात समुंदर पार कर रशिया से वर्ष 2015 में किशनगंज पहुंचकर चाय फैक्ट्री लगाई. इस उम्मीद के साथ कि बिहार अब बदल गया है. लेकिन बदलाव सिर्फ एक छलावा था. उनका कहना है कि उन्हें अब अपने फैक्ट्री लगाने के फैसले पर पछतावा हो रहा है. इस उद्योग को जितनी बिजली चाहिए वो नहीं मिल रही है. बिजली कब जाएगी कब आएगी कोई ठीक नहीं रहता. उन्होंने बताया कि बंगाल में 24 घंटा बीजली फैक्ट्रियों को मिल रही है. लेकिन यहां ऐसा नहीं है.

स्पेशल रिपोर्ट.

जिले में चाय उद्योग की जुड़ी खास बातें:

  • 10 चाय फैक्ट्री अब बंद होने के कागार पर
  • बिजली नहीं मिलने से नाराज हैं उद्योगपति
  • साल 2011-12 में खुली थी चाय की फैक्ट्री
  • हर साल 7 करोड़ किलो पत्तियों का होता है उत्पादन
  • बिजली नहीं मिलने से किसानों में भी है मायूसी
  • बंगाल जाकर बेचनी पड़ती हैं चाय की पत्तियां
  • अब औने-पौने दाम में बेचनी पड़ती है पत्तियां
  • बंगाल की फैक्ट्रियों को मिलती है 24 घंटे बिजली

क्या बोले कार्यपालक पदाधिकारी
इस संबंध में जब बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार डे से पूछा गया तो उन्होंने रटा रटाया सा जवाब दे दिया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.10-15 दिन काफी है बिजली सुधार के लिए. जल्द कर्मशियल और डोमेस्टिक फीडर अलग कर दिया जायेगा और बिजली की परेशानी दूर हो जाएगी.

उद्यमियों को सुविधा के नाम पर बिजली तक नहीं
मालूम हो कि बिहार का एकमात्र जिला किशनगंज जहां बड़े पैमाने पर चाय की खेती की जाती है. इससे बिहार सरकार को करोड़ों रुपया का राजस्व की प्राप्ति होती है. लेकिन सरकार उद्यमियों को सुविधा के नाम पर बिजली तक मुहैया कराने में असफल है. ऐसे में राज्य सरकार का उद्योग का जाल बिछाने का सपना पूरी तरह से कागजी घोड़े दौड़ाने जैसी बात बनकर रह गई है.

किशनगंजः दूर-दूर तक फैली चाय की हरी-भरी पत्तियों का बागान और उनकी खुशबू लोगों को अपनी और आकर्षित कर लेती है. बिहार के जिला किशनगंज में चाय के बगान की खुशबू ने कई एनआरआई को यहां खीचा और उन्होंने यहां चाय की फैक्ट्री लगाई. लेकिन इन उद्योगपतियों को यह उद्योग रास नहीं आया. जिले में बिजली की खराब व्यवस्था से ये निराश हैं. बिजली नहीं मिलने के कारण जिले की तकरीबन10 चाय फैक्ट्री अब बंद होने के कगार पर है. पेश है किशनगंज से खास रिपोर्ट.

बंद हो जाएगी 10 चाय की फैक्ट्री
यूं तो पहले से ही बिहार में उद्योग की कमी रही है. बचे-खुचे उद्योग भी अब बंद होने के कगार पर हैं. यह सुशासन बाबू की बिजली का कमाल है. उनका कहना था कि घर-घर बिजली देंगे. लेकिन ये काफी हद तक नहीं हो सका. चाय को उद्योग बिजली नहीं मिलने से बिहार के एक मात्र जिला किशनगंज के 10 चाय फैक्ट्री अब बंद होने के कगार पर है. वहीं, कई उद्योगपति बिहार में अपनी फैक्ट्री में ताला लगाकर पलायन करने को विवश हैं.

tea factory
चाय फैक्ट्री

क्या है फैक्ट्री मालिकों का कहना
आम लोगों को 15 से 16 घंटों बिजली तो मिल ही जाती है. लेकिन उद्योगपति वोटरों की संख्या शायद बहुत कम है. इसलिए सरकार का उनकी ओर कोई ध्यान नहीं जाता है. फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि हल्की बारिश और हवा होते ही बिजली विभाग द्वारा बिजली काट दी जाती है. हर रोज बिजली की आंख मिचौली से भी काफी नुकसान हो रहा है. जिससे फैक्ट्री चलाना मुश्किल हो रहा है. जिले की बजरंगबली टी-फैक्ट्री, आर.बी.टी.फैक्ट्री और अभय टी-फैक्ट्री समेत कई फैक्ट्री के मालिक परेशान हैं.

tea factory
चाय फैक्ट्री

एनआरआई उद्योगपतियों में निराशा
एक एनआरआई कुमार राहुल सिंह ने सात समुंदर पार कर रशिया से वर्ष 2015 में किशनगंज पहुंचकर चाय फैक्ट्री लगाई. इस उम्मीद के साथ कि बिहार अब बदल गया है. लेकिन बदलाव सिर्फ एक छलावा था. उनका कहना है कि उन्हें अब अपने फैक्ट्री लगाने के फैसले पर पछतावा हो रहा है. इस उद्योग को जितनी बिजली चाहिए वो नहीं मिल रही है. बिजली कब जाएगी कब आएगी कोई ठीक नहीं रहता. उन्होंने बताया कि बंगाल में 24 घंटा बीजली फैक्ट्रियों को मिल रही है. लेकिन यहां ऐसा नहीं है.

स्पेशल रिपोर्ट.

जिले में चाय उद्योग की जुड़ी खास बातें:

  • 10 चाय फैक्ट्री अब बंद होने के कागार पर
  • बिजली नहीं मिलने से नाराज हैं उद्योगपति
  • साल 2011-12 में खुली थी चाय की फैक्ट्री
  • हर साल 7 करोड़ किलो पत्तियों का होता है उत्पादन
  • बिजली नहीं मिलने से किसानों में भी है मायूसी
  • बंगाल जाकर बेचनी पड़ती हैं चाय की पत्तियां
  • अब औने-पौने दाम में बेचनी पड़ती है पत्तियां
  • बंगाल की फैक्ट्रियों को मिलती है 24 घंटे बिजली

क्या बोले कार्यपालक पदाधिकारी
इस संबंध में जब बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार डे से पूछा गया तो उन्होंने रटा रटाया सा जवाब दे दिया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.10-15 दिन काफी है बिजली सुधार के लिए. जल्द कर्मशियल और डोमेस्टिक फीडर अलग कर दिया जायेगा और बिजली की परेशानी दूर हो जाएगी.

उद्यमियों को सुविधा के नाम पर बिजली तक नहीं
मालूम हो कि बिहार का एकमात्र जिला किशनगंज जहां बड़े पैमाने पर चाय की खेती की जाती है. इससे बिहार सरकार को करोड़ों रुपया का राजस्व की प्राप्ति होती है. लेकिन सरकार उद्यमियों को सुविधा के नाम पर बिजली तक मुहैया कराने में असफल है. ऐसे में राज्य सरकार का उद्योग का जाल बिछाने का सपना पूरी तरह से कागजी घोड़े दौड़ाने जैसी बात बनकर रह गई है.

Intro:ANCHAR: यूं तो पहले से ही बिहार में उद्योग की कमी रही है। बचे कुचे उद्योग भी अब बंद होने के कगार पर है। यह सुशासन बाबू की बिजली का कमाल है। कहते हैं घर घर बिजली देंगे, लेकिन उद्योग को बिजली नहीं मिलने से बिहार के एक मात्र जिला किशनगंज के 10 चाय फैक्ट्री अब बंद होने के कगार पर है। वहीं उद्दमी बिहार में अपना फैक्ट्री ताला लगाकर पलायन करने को विवश है। देखिए किशनगंज से खास रिपोर्ट।

बाइटः कुमार राहुल सिंह, एन आर आई उद्दमी, अभय टी फेक्ट्री
बाइटः बंजरग लाल गोयल, उद्दमी, बंजरगबली टी फेक्ट्री
बाइटः अंचितो सरकार, मैनेजर, अभय टी फेक्ट्री
बाइटः हरिवंश शर्मा, मैनेजर, आर.बी.टी.फेक्ट्री
बाइटः सी.एल.चौधरी, मैनेजर, बंजरगबली टी फेक्ट्री


Body:VO1:ये दूर तक फैली चाय की हरी-भरी पक्तियो का बागान और उनके खुशबू बहुत लोगों को अपनी और आकर्षित कर लेती है। और इन्हीं हरे-भरे चाय बागान के आकर्षण में एक एनआरआई कुमार राहुल सिंह सात समुंदर पार कर रसिया से वर्ष 2015 में किशनगंज पहुंच गए चाय फैक्ट्री लगाने। इस उम्मीद के साथ ही बिहार अब बदल गया है। लेकिन बदलाव सिर्फ एक छलावा था। इसलिए उन्हें अब अपने फैक्ट्री लगाने के फैसले पर पछतावा हो रहा है। सरकार के बातों में फसकर एन आर आई कुमार राहुल ने किशनगंज के बिहार-बंगाल सीमा गलगलिया मे अभय टी फेक्ट्री चालू किया।बताया की जहां उनकी फेक्ट्री है वहां से 1 किमी के दूरी पर बंगाल के दार्जिलिंग जिला शुरू हो जाता है।और वहां24 घंटा बीजली फेक्ट्रियो को मिल रहा है।

VO2:सुशासन बाबू ने बिहार के जनता से यह वादा किया था कि 20 घंटे बिजली नहीं दे सके तो वोट मांगने नहीं आएंगे, आम लोगों को 15 से 16 घंटों बिजली तो मिल ही जाती है। लेकिन उद्योगपति वोटरों की संख्या शायद बहुत कम है। इसलिए सरकार का उनकी और कोई ध्यान नहीं जाता है। और लगातार बिजली कटौती के कारण लगभग 10 फैक्ट्रियां अब बंद होने के कगार पर है। फैक्ट्री मालिको का कहना है कि हल्की बारिश और हवा होते ही बिजली विभाग द्वारा लाइन काट दिया जाता है और हर रोज बिजली की आंख मिचौली से भी काफी नुकसान हो रहा है जिससे फैक्ट्री चलाना मुश्किल हो रहा है।

VO3:सरकार ने अपने दिखावे के झांसे में एन आर आई उद्योगपतियों को वर्ष 2011-12 मे बैठक कर बिहार में उद्योग लगाने के लिए अपने चंगुल में फसा लिया।और लोगों को रोजगार भी मिल गया अब बिजली नहीं तो रोजगार नहीं। जबकि किशनगंज में प्रतिवर्ष 7 करोड़ केजी पत्तियों का उत्पादन होता है। और आलम यह है किसान को अब चाय की पत्तियां को बेचने के लिए बंगाल जाना पड़ता है। जहां उन्हें औने पौने दाम में अपने पत्तियों को बेचना पड़ता है जिससे किसानों में मायूसी है।




Conclusion:VO4:इस संबंध में जब हमने बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार डे से पूछा तो एक रटार अटाया सा जवाब दे दिया कि बहुत जल्द इस समस्या को समाधान कर लिया जाएगा।10-15 दिन काफी है बिजली सुधार के लिए।जल्द कर्मशियल और डोमेस्टिक फीडर अलग कर दिया जायेगा।

बाइटः रंजन कुमार डे, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग

FVO:बिहार का एकमात्र जिला किशनगंज जहां बड़े पैमाने पर चाय की खेती की जाती है। और बिहार सरकार को करोड़ों रुपया का राजस्व की प्राप्ति होती है। लेकिन सरकार उद्दमीयो को सुविधा के नाम पर बिजली तक मुहैया कराने में असफल है। ऐसे में राज्य सरकार का उद्दोग का जाल बिछाने का सपना पूरी तरह कागजी घोड़े दौड़ाने जैसी बात है।
Last Updated : Jul 2, 2019, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.