ETV Bharat / state

किशनगंज: पब्लिक स्कूल के वॉर्डन पर छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप, स्कूल प्रशासन ने किया खारिज - किशनगंज स्कूल में बच्चे की पिटाई

छात्र के मामा ने कहा कि दानिश के शरीर पर कई जगह लाल निशान पड़ गये हैं. वहीं जब परिजनों ने स्कूल के सीसीटीवी कैमरा देखने की मांग की तो डायरेक्टर ने कहा सीसीटीवी खराब है.

चोट के निशान दिखाता छात्र
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 9:37 AM IST

किशनगंज: जिले के कजलामुनी के क्रिसंट पब्लिक स्कूल में रविवार की शाम जमकर हंगामा हुआ. दरअसल स्कूल के दसवीं कक्षा के एक छात्र की होस्टल के वॉर्डन ने बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसको लेकर घायल छात्र के मामा स्कूल के डायरेक्टर से शिकायत करने पहुंचे थे. लेकिन घंटों तक डायेरक्टर घायल बच्चे के मामा से नहीं मिले. जिसकी वजह से परिजन नाराज हो गये.

स्कूल के होस्टल में छात्र की बेरहमी से पिटाई

तीन घंटे बाद मिले डायरेक्टर
करीब तीन घंटे इंतजार करने के बाद घायल छात्र के मामा से स्कूल डायरेक्टर ने मुलाकात की और घायल छात्र पर ही वॉर्डन को मारने का आरोप लगा दिया. इसके साथ ही स्कूल के डायरेक्टर ने छात्र पर कई गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद दसवीं कक्षा के सभी छात्रों को स्कूल प्रशासन ने नीचे बुला लिया. छात्रों ने लोगों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करना शुरू कर दिया. न्यूज कवरेज करने गये मीडियाकर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की की गई और कैमरा छीनने की भी कोशिश की गई. इस दौरान स्कूल प्रशासन मूकदर्शक बना रहा.

student beaten in creasant public school
दानिश, पीड़ित छात्र

पहले भी कई छात्रों के साथ हुई है मारपीट
मामला बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने छात्रों को स्कूल के अंदर कर गेट लगा दिया. हालांकि क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में छात्रों को मारने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आ चुका है. वहीं घायल छात्र दानिश अररिया के जोकीहाट के निवासी हैं और किशनगंज के क्रिसंट पब्लिक स्कूल के होस्टल में रहकर दसवीं कक्षा की पढ़ाई करते हैं. दानिश ने बताया कि वो पानी लेने गये थे. पानी नहीं था तो हमने पानी चालू कर दिया. जिससे नाराज होकर होस्टल वॉर्डन शाहंशाह सर ने हमें बेरहमी से पाइप से पीटना शुरू कर दिया.

creasant public school kishanganj
छात्रों ने परिजन के साथ की बदसलूकी

शरीर पर पड़ गये हैं लाल निशान
दानिश ने बताया कि इसकी शिकायत जब स्कूल के डायरेक्टर से करने गये, तो डायेरक्टर ने मेरी एक नहीं सुनी. जिसके बाद हमने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. इस मामले पर दानिश के मामा नियाज आलम ने कहा कि उनके भांजे ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी. लेकिन जब हम डायरेक्टर से मिलने के लिए आये, तो करीब तीन घंटा इंतजार करना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है. होस्टल में बच्चे को पढ़ाई के लिए भेजा जाता है. लेकिन यहां उसकी बेरहमी से पिटाई हो रही है. शरीर पर कई जगह लाल निशान पड़ गये हैं. वहीं जब परिजनों ने स्कूल का सीसीटीवी कैमरा देखने की मांग की, तो डायरेक्टर ने कहा सीसीटीवी खराब है.

student beaten in creasant public school
नियाज आलम, दानिश के मामा

स्कूल डायरेक्टर ने आरोप को बताया बेबुनियाद
स्कूल के डायरेक्टर गुलाम शाहिद ने बताया कि छात्र दानिश के लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि दानिश स्कूल और होस्टल के माहौल को खराब कर रहा है. उसे कई बार मोबाइल चलाते और धुम्रपान करते पकड़ा गया है. मना करने पर होस्टल वॉर्डन शांहशाह की दानिश ने पिटाई की. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधकों की बैठक कर दानिश को स्कूल से बाहर किया जायेगा. जबकि छात्र दानिश और उसके मामा का कहना है कि वॉर्डन को बचाने के लिए उसके उपर झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित छात्र या उनके परिजन स्कूल के वार्डन के खिलाफ लिखित शिकायत करेंगे, तो कार्रवाई की जायेगी.

student beaten in creasant public school
छात्र के शरीर पर पड़ गये हैं लाल निशान

किशनगंज: जिले के कजलामुनी के क्रिसंट पब्लिक स्कूल में रविवार की शाम जमकर हंगामा हुआ. दरअसल स्कूल के दसवीं कक्षा के एक छात्र की होस्टल के वॉर्डन ने बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसको लेकर घायल छात्र के मामा स्कूल के डायरेक्टर से शिकायत करने पहुंचे थे. लेकिन घंटों तक डायेरक्टर घायल बच्चे के मामा से नहीं मिले. जिसकी वजह से परिजन नाराज हो गये.

स्कूल के होस्टल में छात्र की बेरहमी से पिटाई

तीन घंटे बाद मिले डायरेक्टर
करीब तीन घंटे इंतजार करने के बाद घायल छात्र के मामा से स्कूल डायरेक्टर ने मुलाकात की और घायल छात्र पर ही वॉर्डन को मारने का आरोप लगा दिया. इसके साथ ही स्कूल के डायरेक्टर ने छात्र पर कई गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद दसवीं कक्षा के सभी छात्रों को स्कूल प्रशासन ने नीचे बुला लिया. छात्रों ने लोगों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करना शुरू कर दिया. न्यूज कवरेज करने गये मीडियाकर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की की गई और कैमरा छीनने की भी कोशिश की गई. इस दौरान स्कूल प्रशासन मूकदर्शक बना रहा.

student beaten in creasant public school
दानिश, पीड़ित छात्र

पहले भी कई छात्रों के साथ हुई है मारपीट
मामला बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने छात्रों को स्कूल के अंदर कर गेट लगा दिया. हालांकि क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में छात्रों को मारने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आ चुका है. वहीं घायल छात्र दानिश अररिया के जोकीहाट के निवासी हैं और किशनगंज के क्रिसंट पब्लिक स्कूल के होस्टल में रहकर दसवीं कक्षा की पढ़ाई करते हैं. दानिश ने बताया कि वो पानी लेने गये थे. पानी नहीं था तो हमने पानी चालू कर दिया. जिससे नाराज होकर होस्टल वॉर्डन शाहंशाह सर ने हमें बेरहमी से पाइप से पीटना शुरू कर दिया.

creasant public school kishanganj
छात्रों ने परिजन के साथ की बदसलूकी

शरीर पर पड़ गये हैं लाल निशान
दानिश ने बताया कि इसकी शिकायत जब स्कूल के डायरेक्टर से करने गये, तो डायेरक्टर ने मेरी एक नहीं सुनी. जिसके बाद हमने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. इस मामले पर दानिश के मामा नियाज आलम ने कहा कि उनके भांजे ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी. लेकिन जब हम डायरेक्टर से मिलने के लिए आये, तो करीब तीन घंटा इंतजार करना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है. होस्टल में बच्चे को पढ़ाई के लिए भेजा जाता है. लेकिन यहां उसकी बेरहमी से पिटाई हो रही है. शरीर पर कई जगह लाल निशान पड़ गये हैं. वहीं जब परिजनों ने स्कूल का सीसीटीवी कैमरा देखने की मांग की, तो डायरेक्टर ने कहा सीसीटीवी खराब है.

student beaten in creasant public school
नियाज आलम, दानिश के मामा

स्कूल डायरेक्टर ने आरोप को बताया बेबुनियाद
स्कूल के डायरेक्टर गुलाम शाहिद ने बताया कि छात्र दानिश के लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि दानिश स्कूल और होस्टल के माहौल को खराब कर रहा है. उसे कई बार मोबाइल चलाते और धुम्रपान करते पकड़ा गया है. मना करने पर होस्टल वॉर्डन शांहशाह की दानिश ने पिटाई की. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधकों की बैठक कर दानिश को स्कूल से बाहर किया जायेगा. जबकि छात्र दानिश और उसके मामा का कहना है कि वॉर्डन को बचाने के लिए उसके उपर झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित छात्र या उनके परिजन स्कूल के वार्डन के खिलाफ लिखित शिकायत करेंगे, तो कार्रवाई की जायेगी.

student beaten in creasant public school
छात्र के शरीर पर पड़ गये हैं लाल निशान
Intro:शहर के कजलामुनी स्थित क्रिसंट पब्लिक स्कूल मे रविवार की शाम जमकर हंगामा हुआ।खबर संकलन करने गये पत्रकारों के साथ भी स्कूल प्रशासन के इशारे पर स्कूल के हॉस्टेल में रह रहे छात्रों ने किया दुरव्यवहार।और स्कूल प्रशासन मुख दर्शक बना रहा।दरासल मामला स्कूल के दसवीं कक्षा के एक छात्र को होस्टल के वाडेन ने बेरहमी से मारपीट करने का आरोप को लेकर घायल छात्र के मामा स्कूल के डायरेक्टर से शिकायत करने पहुंचे थे।लेकिन घंटों तक डायेरक्टर घायल बच्चे के मामा से नहीं मिलने के कारण परिजन नाराज हो गई।करीब तीन घंटे इंतजार करने के बाद घायल छात्र के मामा से स्कूल डायरेक्टर ने मुलाकात की और घायल छात्र पर ही वाडेन को मारने का आरोप लगा दिया।छात्र पर कई घंभीर आरोप स्कूल डायरेक्टर ने लगाया। साथ ही दसवीं कक्षा के सभी छात्रों को स्कूल प्रशासन ने नीचें बुला लिया। और लोगों के साथ स्कूली छात्र अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगा। न्यूज कवरेज करने गये मिडिया कर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की व कैमरा छीनने का कोशिश करने लगा और स्कूल प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।

बाइटः गुलाम शाहिद, डायेरक्टर,
बाइटःनियाज आलम,दानिश का मामा
बाइटः दानिश, पिड़ित छात्र


Body:मामला बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने छात्रों को स्कूल के अंदर कर गेट लगा दिया।हालांकि क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में छात्रों पर मारने का यह पहला कोई घटना नहीं है इससे पूर्व भी कई बार छात्रों के साथ स्कूल शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आचुके है। स्कूली छात्र द्वारा मुँह खोलने पर उस पर ही आरोप लगाकर स्कूल से निकाल दिया जाता हैं। और जब इस खबर बनाने मीडिया कर्मी पहुंचे तो उन पर भी स्कूली छात्रों ने बदसलूकी कर दिया। वहीं घायल छात्र दानिश अररिया के जोकीहाट के निवासी हैं और किशनगंज के क्रिसंट पब्लिक स्कूल के होस्टल मे रहकर दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे थे। दानिश ने बताया कि पानी लेने गये थे,पानी नहीं था हमने पानी चालू किया जिससे नाराज होकर होस्टल वाडेन शांहशाह सर ने हमें बेरहमी से पाइप से पिटने लगा।वहीं इसकी शिकायत जब स्कूल के डायरेक्टर से करने गये तो डायेरक्टर ने मेरा एक नहीं सूना। मजबूरन हमने इसकी सूचना अपने परिजनों को दिया। दानिश के मामा नियाज आलम ने कहा उनका भांजा उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी।लेकिन आज जब हम डायरेक्टर से मिलने के लिए आये तो करीब तीन घंटा इंतजार करना पड़ा। जिस तरह से पिटा गया बहुत दुखद है।होस्टल मे बच्चे को पढ़ाई के लिए भेजा गया था लेकिन बेरहमी से पिटा गया है।शरीर पर कई जगह लाल निशान पड़ गया है। वहीं जब परिजनों ने स्कूल के सीसीटीवी कैमरा देखने की मांग की तो डायरेक्टर ने कहा सीसीटीवी खराब है।


Conclusion:वहीं स्कूल के डायरेक्टर गुलाम शाहिद ने बताया कि छात्र दानिश के द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद कहा और कहा दानिश स्कूल व होस्टल के माहौल को खराब कर रहा है। गंदे आदतें है जो स्कूल के खिलाफ है कई बार मोबाइल चलाते व धुम्रपान करते पकड़े गए हैं। इस पर मना करने पर होस्टल वाडेन शांहशाह को दानिश ने पिटाई की। जिस कारन हमने दानिश को चुट्टी काट कर उसे सवाल किया था जिस कारण गला के पास लाल निशान पड़ गया है। बाकी लाल निशाना के बारे हमें कोई जानकारी नहीं है।वहीं स्कूल प्रबंधकों की बैठक कर दानिश को स्कूल से रेस्टिकेट किया जायेगा।एक के कारन स्कूल का माहौल खराब हो रहा है। वहीं छात्र दानिश और उनके मामा का कहना है वाडेन को बचाने के लिए झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है।लेकिन मामला जो भी हो इस स्कूल में अबतक कई बार छात्रों के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला हो चूका है।लेकिन जिस तरह से इस स्कूल पर आरोप लगते आ रहा है।जरूरत है प्रशासन को ऐसे स्कूलों के खिलाफ कारवाई करे। स्कूल प्रशासन के खिलाफ मुँह खोलने पर पिड़ित छात्रों के खिलाफ क्लास मे पढ़ने वाले छात्रों को डराकर पिड़ित छात्र को दोषी ठहरा दिया जाता है। और कुछ दिन पिटाई बंद रहता है समय बितते ही छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता हैं।वहीं इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा पिड़ित छात्र या उनके परिजन स्कूल के वाडेन के खिलाफ लिखित शिकायत करेगा तो कारवाई की जायेगी।
Last Updated : Sep 16, 2019, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.