किशनगंज: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जिले के ठाकुरगंज मे स्थित एसएसबी के 19 वीं बटालियन मे जवानों से मिलने पहुंचे. जहां रास्ते में पहले से खड़े नियोजीत शिक्षकों ने मंत्री से मिलकर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर नित्यानंद राय ने हड़ताली शिक्षकों की बात सुनी और मांगों को लेकर सीएम नीतीश कुमार से बात करने की आश्वाशन दी.
'मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा हड़ताल'
मौके पर हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि हमलोग पिछले 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. सरकार हमलोगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. स्कूलों में पठन-पाठन बाधित है. लेकिन नीतीश कुमार को इससे कोई लेना-देना नहीं है. शिक्षकों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगा.
'बिहार सरकार के दिन अब लद चुके हैं'
हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों की मांगे जबतक सरकार स्वीकार नहीं कर लेती, जबतक यह आंदोलन चलता रहेगा. शिक्षकों का कहना था कि सरकार गरीबों की हितकारी बनने का ढोंग करती है. लेकिन जिस स्कूलों में गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं. वहां पर शिक्षकों को ताला लटकाने के लिए मजबूर कर दिया है. अगर सरकार को रवैया यही रहा तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.