नई दिल्ली/किशनगंज: किशनगंज से कांग्रेस के सांसद और राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जावेद ने कहा कि पिछले कई हफ्तों से हम देख रहे हैं कि चीन की फौज हमारे सरजमीं पर बढ़ती जा रही है. हम पीएम मोदी से जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?
'पीएम मोदी कब उठाएंगे सख्त कदम?'
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी कब चीन के खिलाफ में सख्त कदम उठाएंगे? कब हमारे सरजमीं को चीन से वापस दिलाएंगे? एलएसी पर चीन से झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे, उनमें से एक कमांडिंग ऑफिसर भी थे.
सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा कि इन जवानों को निहत्थे कैसे भेज दिया गया था? इसका जिम्मेदार कौन है? इन सब का जवाब प्रधानमंत्री जी आपको देना होगा, क्योंकि पूरे हिन्दुस्तान के लोग जानना चाहते हैं कि ऐसा क्यों हुआ? जल्द से जल्द लोगों को जानकारी चाहिए.
चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बता दें कि गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ. वहीं भारत में चीनी सामान के बहिष्कार की मांग भी लगातार उठ रही है. देश भर में अलग-अलग जगहों पर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी जारी है.