ETV Bharat / state

किशनगंज: नेपाल पुलिस की फायरिंग के बाद SSB ने बढ़ाई चौकसी, ग्रामीणों को दी गई हिदायत - किशनगंज एसपी कुमार आशीष

शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल पुलिस की तरफ से फायरिंग के बाद एसएसबी के जवानों ने सख्ती बढ़ा दी है. साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में पशुपालकों को बॉर्डर पर मवेशी नहीं बांधने की सलाह दी है.

kishanganj
kishanganj
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:43 PM IST

किशनगंज: जिले में भारत-नेपाल सीमा पर शनिवार को नेपाली पुलिस की फायरिंग के बाद एसएसबी के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है. सीमा पर किसी भी तरफ से कोई विवाद न हो, इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्र में पशुपालकों को बॉर्डर पर मवेशी नहीं बांधने की सलाह दी है. साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दी है.

गोलीबारी की घटना के बाद सोमवार को एसएसबी और नेपाल सुरक्षा बल के दोनों देश के अधिकारियों बीच फोन पर बातचीत हुई. जिसमें नेपाल सुरक्षा बल ने न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया. दोनों देश के अधिकारियों के बीच हुई उच्च स्तरीय वार्ता सकारात्मक रहने की बात कही गई. वहीं, इस मामले में नेपाल सीमा पर गोलीबारी में घायल युवक जितेन्द्र कुमार सिंह की ओर से अब तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.

SP ने दी जानकारी
किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर भी किसी प्रकार की समस्या नहीं है. एसएसबी के कमांडेंट, किशनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी संयुक्त रूप से घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पहले ग्रामीणों के साथ नेपाल सुरक्षा बलों की कहासुनी भी हुई थी. जिससे तीनों ग्रामीण वहां से भागने लगे थे. घटनास्थल इंडो-नेपाल सीमा से 300 मीटर अंदर नेपाल की तरफ है.

सीमा सील होने के बाद बढ़ी तल्खी
नेपाल में लॉकडाउन लगने के साथ ही सीमा पर नेपाल क्षेत्र में भी नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) जवानों को तैनात कर दिया गया है. दोनों देशों की सीमा खुली रहने के कारण सीमावर्ती क्षेत्र के किसान दोनों ओर खेती कार्य करते आ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद सीमा पूर्ण रूप से सील हो जाने से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. इसके अलावा सीमा पार खेतों में लगी फसलों को देखने या तोड़ने के अलावा सीमा के पास मवेशियों को बांधने तक पर भारतीय क्षेत्र के किसानों के साथ नेपाल एपीएफ के जवान अनावश्यक सख्ती बरत रहे हैं. छोटी-छोटी बातों पर फायरिंग कर देते हैं.

किशनगंज: जिले में भारत-नेपाल सीमा पर शनिवार को नेपाली पुलिस की फायरिंग के बाद एसएसबी के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है. सीमा पर किसी भी तरफ से कोई विवाद न हो, इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्र में पशुपालकों को बॉर्डर पर मवेशी नहीं बांधने की सलाह दी है. साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दी है.

गोलीबारी की घटना के बाद सोमवार को एसएसबी और नेपाल सुरक्षा बल के दोनों देश के अधिकारियों बीच फोन पर बातचीत हुई. जिसमें नेपाल सुरक्षा बल ने न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया. दोनों देश के अधिकारियों के बीच हुई उच्च स्तरीय वार्ता सकारात्मक रहने की बात कही गई. वहीं, इस मामले में नेपाल सीमा पर गोलीबारी में घायल युवक जितेन्द्र कुमार सिंह की ओर से अब तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.

SP ने दी जानकारी
किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर भी किसी प्रकार की समस्या नहीं है. एसएसबी के कमांडेंट, किशनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी संयुक्त रूप से घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पहले ग्रामीणों के साथ नेपाल सुरक्षा बलों की कहासुनी भी हुई थी. जिससे तीनों ग्रामीण वहां से भागने लगे थे. घटनास्थल इंडो-नेपाल सीमा से 300 मीटर अंदर नेपाल की तरफ है.

सीमा सील होने के बाद बढ़ी तल्खी
नेपाल में लॉकडाउन लगने के साथ ही सीमा पर नेपाल क्षेत्र में भी नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) जवानों को तैनात कर दिया गया है. दोनों देशों की सीमा खुली रहने के कारण सीमावर्ती क्षेत्र के किसान दोनों ओर खेती कार्य करते आ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद सीमा पूर्ण रूप से सील हो जाने से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. इसके अलावा सीमा पार खेतों में लगी फसलों को देखने या तोड़ने के अलावा सीमा के पास मवेशियों को बांधने तक पर भारतीय क्षेत्र के किसानों के साथ नेपाल एपीएफ के जवान अनावश्यक सख्ती बरत रहे हैं. छोटी-छोटी बातों पर फायरिंग कर देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.