किशनगंज: जिले के गलगलीया स्थित भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी 41वीं बटालियन को बड़ी सफतला हाथ लगी है. एसएसबी के जवानों ने एक व्यक्ति को 500 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी ब्राउन शुगर को नेपाल के रास्ते बिहार के किसी जिले में डिलिवरी देने की फिराक में था.
ड्रग डीलर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार 41वीं बटालियन के कादोमुनि कंपनी के एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले से सटे घोषपुकुर इलाके में एक बाइक सवार व्यक्ति को रोककर उसकी जांक की. तलाशी के दौरान बाइक से पांच पैकेट संदिग्ध पाउडर मिलते ही बाइक सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम स्वप्न सरकार पिता सतीश चंद्र सरकार उम्र 66 साल बागडोगरा बंगाल निवासी बताया.
एसएसबी के जवानों को मिली सफलता
गिरफ्तार व्यक्ति और जब्त बाइक को कानूनी कार्रवाई के लिए फांसीदेवा पुलिस को सौंप दिया गया है. इस कार्रवाई में एसएसबी 41वीं बटालियन के जीडी अजय कुमार उपाध्याय सहित एसएसबी जवान शामिल रहे. बताया जा रहा है कि बिहार में शराब बंदी के बाद से ही ड्राइ नशे का चलन बढ़ गया है.