ETV Bharat / state

किशनगंज SP ने एक मैसेज पर जरूरतमंदो तक पहुंचाया रोजा खोलने के लिए इफ्तार का सामान - लॉक डाउन

एसपी कुमार आशीष की तरफ से इफ्तार के लिए खजूर, फल, मेवा, नमकीन के साथ रूह अफजा शर्बत भेजा गया. वहीं, आटा चावल, दाल सहित राशन का पैकेट भी दिया गया. इसके अलावा लॉक डाउन में पुलिस अधीक्षक लगातार जरुरतमंदो तक मदद पहुंचा रहे हैं.

kishanganj
kishanganj
author img

By

Published : May 23, 2020, 10:35 PM IST

किशनगंज: पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में लॉक डाउन के दौरान पुलिस लगातार मानवता की अनोखी मिशाल पेश कर रही है. लॉक डाउन में असहायों की मदद से लेकर राशन, पका हुआ भोजन और ग्रामीण इलाकों के जरुरतमंदो को दवाई और एम्बुलेंस सेवा तक मुहैया कराया जा रहा है. वहीं, प्रवासी को आर्थिक मदद से लेकर लाचार और जरुरतमंदो को रोजा खोलने के लिए इफ्तार का सामान पहुंच रहा है.

किशनगंज पुलिस लॉक डाउन में आवाम का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसकी बानगी शनिवार को देखने को मिली जब पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को रामपुर, खगड़ा के कुछ रोजेदार परिवारों की दयनीय हालात की सूचना प्राप्त हुई. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ जावेद अंसारी, सार्जेंट मेजर सुनील पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम और थानाध्यक्ष श्याम किशोर की टीम जरुरतमंदो का बीच पहुंची. रामपुर खगड़ा के पास रेलवे गुमटी की झुग्गी बस्तियों में 60-70 व्यक्तियों को इफ्तार की सामग्री और दैनिक उपभोग का सामान भी भेंट किया.

kishanganj
खाद्य सामग्री देते एसडीपीओ

एसपी की दूसरे राज्यों में हो रही चर्चा
बता दें कि पिछले ही हफ्ते मुम्बई के अखबारों में भी एसपी किशनगंज कुमार आशीष और उनकी टीम के कार्यों की तारीफ हुई है. पिछले 2 महीने के लॉक डाउन के विकट परिस्थितियों में लगातार सेवा और सामाजिक कार्यों से किशनगंज पुलिस की प्रशंसा हो रही है. इससे पुलिसिंग का चेहरा बदला है और पुलिस में आम लोगों का भरोसा भी बढ़ा है. कुमार आशीष को नालंदा जिला वासी आज भी पुलिसिंग के लिए याद करते हैं.

kishanganj
किशनगंज पुलिस के रसोई में इफ्तार का सामान

किशनगंज: पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में लॉक डाउन के दौरान पुलिस लगातार मानवता की अनोखी मिशाल पेश कर रही है. लॉक डाउन में असहायों की मदद से लेकर राशन, पका हुआ भोजन और ग्रामीण इलाकों के जरुरतमंदो को दवाई और एम्बुलेंस सेवा तक मुहैया कराया जा रहा है. वहीं, प्रवासी को आर्थिक मदद से लेकर लाचार और जरुरतमंदो को रोजा खोलने के लिए इफ्तार का सामान पहुंच रहा है.

किशनगंज पुलिस लॉक डाउन में आवाम का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसकी बानगी शनिवार को देखने को मिली जब पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को रामपुर, खगड़ा के कुछ रोजेदार परिवारों की दयनीय हालात की सूचना प्राप्त हुई. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ जावेद अंसारी, सार्जेंट मेजर सुनील पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम और थानाध्यक्ष श्याम किशोर की टीम जरुरतमंदो का बीच पहुंची. रामपुर खगड़ा के पास रेलवे गुमटी की झुग्गी बस्तियों में 60-70 व्यक्तियों को इफ्तार की सामग्री और दैनिक उपभोग का सामान भी भेंट किया.

kishanganj
खाद्य सामग्री देते एसडीपीओ

एसपी की दूसरे राज्यों में हो रही चर्चा
बता दें कि पिछले ही हफ्ते मुम्बई के अखबारों में भी एसपी किशनगंज कुमार आशीष और उनकी टीम के कार्यों की तारीफ हुई है. पिछले 2 महीने के लॉक डाउन के विकट परिस्थितियों में लगातार सेवा और सामाजिक कार्यों से किशनगंज पुलिस की प्रशंसा हो रही है. इससे पुलिसिंग का चेहरा बदला है और पुलिस में आम लोगों का भरोसा भी बढ़ा है. कुमार आशीष को नालंदा जिला वासी आज भी पुलिसिंग के लिए याद करते हैं.

kishanganj
किशनगंज पुलिस के रसोई में इफ्तार का सामान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.