किशनगंज: एसपी कुमार आशीष और एसडीपीओ अनवर जावेद के सरकारी आवास पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. जिले में मानसून के पहली मूसलधार बारिश में आलाधिकारियों के घरों का ये हाल है. वहीं, एसपी आवास परिसर में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है.
जलजमाव की वजह से एसपी आवास में आना-जाना मुश्किल हो गया है. गुरुवार को एसपी कुमार आशीष को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होना था, लेकिन आवास का कोना-कोना पानी में डूबे होने के वजह से वो बाहर ही नहीं निकल पाए. इस बात की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. जिले के वरीय अधिकारियों के आवास की यदि ये हालात है, तो आम लोगों की बारिश से क्या हालत होगी?
सरकारी आवास है सड़क से काफी नीचे
बता दें कि कई दशक पहले बनें एसपी आवास के आसपास की सड़कें काफी ऊंची हो गयी हैं. नए भवनों का निर्माण हो गया है. एसपी कोठी के पुराने भवन से जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव की स्थिति बन गई. वहीं, धरमगंज चौक के पास एसडीपीओ के सरकारी आवास का भी है. एसडीपीओ जावेद अनवर का सरकारी आवास भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. ये भी सरकारी आवास सड़क से काफी नीचे है. इस वजह से जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है.