किशनगंज: लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा है. इस बंदी की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे व्यापारियों को हो रही है. इस संबंध में आज किशनगंज के कपड़ा व्यवसायियों ने जिलाधिकारी से मिलकर नियमों के साथ दुकानें खोलने की मांग की.
शनिवार को किशनगंज के कपड़ा व होटल व्यवसायी किशनगंज जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश से मिलने पहुंचे. व्यापारी संघ ने आवेदन देते हुए जिलाधिकारी से शर्तों के साथ दुकानें खोलने की गुहार लगाई. व्यापारी संघ के अध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा ने बताया कि होटल और कपड़ा दुकानों में कई लोग काम करते हैं. लॉकडाउन लग जाने के बाद से हमलोग उन कर्मियों को तन्ख्वाह दे रहे हैं और खाना-पीना के साथ सभी सुविधायें उपलब्ध करा रहे हैं. लेकिन अब हम व्यापारियों की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी है.
व्यापारियों की मांग
व्यापारियों ने कहा कि अब अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया है. हमलोग छोटे व्यापारी हैं. हमारे पास ज्यादा जमा पूंजी नहीं है. इसी कारण हमलोग जिलाधिकारी से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपने आये हैं. हमने डीएम से मांग की है कि कुछ शर्तों के साथ हमे भी दुकाने खोलने की परमिशन दी जाये.