किशनगंज: जिले में एसएससी की ओर से आयोजित केंद्रीय सिपाही भर्ती परीक्षा में 16 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. परीक्षा के फिटनेस टेस्ट के दौरान इनको पकड़ा गया. इन सभी परीक्षार्थियों पर कार्रवाई कर इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
एसएसबी परीक्षा में पकड़े गए 16 'मुन्ना भाई'
जिले के एसएसबी कैम्प में सिपाही भर्ती परीक्षा के शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाना था. लेकिन, एसएसबी कैंप परिसर में उपयुक्त ग्राउंड नहीं होने से इसका आयोजन खगड़ा स्थित बीएसएफ मुख्यालय में किया गया. इसका संचालन किशनगंज एसएसबी की 12वीं बटालियन की तरफ से किया जा रहा था. इसमें शारीरिक दक्षता की परीक्षा में 16 फर्जी मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार किया गया.
फिंगर प्रिंट के जरिये हुई पहचान
एसएसबी अधिकारी ने लिखित आवेदन देकर सभी को किशनगंज सदर थाना के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि इन सभी फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान फिंगर प्रिंट और एडमिट कार्ड के जरिए की गई. इस मामले में एसएसबी और पुलिस के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.