किशनगंज: पुलिस ने डुमरिया भट्टा वार्ड नंबर 28 निवासी आरोपित पवन सिंह पिता मुकेश्वर सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें गत 20 दिसंबर को डुमरिया भट्टा निवासी 22 वर्षीय डॉली राय पति पवन सिंह का मृत शरीर फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया था.
भाई ने दी सूचना
घटना के बाद ससुराल वालों ने डॉली की मौत की खबर को दबा दिया. लेकिन पति ने ससुराल वालों को घटना की जानकारी देने के बाद ससुराल से भाग कर किशनगंज पहुंचा. जहां उन्हें डॉली मृत मिली. मृत महिला के भाई हरेरामपुर दक्षिण दिनाजपुर निवासी बबलू राय की सूचना के बाद हरकत में आई टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
2 वर्ष पहले हुई थी शादी
पुलिस ने मृत महिला के देवर कुंदन सिंह और नंदन सिंह को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की. तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए बबलू राय ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व डॉली ने डुमरिया भट्टा निवासी पवन सिंह, पिता मुकेश वर्ष के साथ प्रेम विवाह किया था.
दहेज की मांग कर रहे थे देवर
शादी के कुछ दिन बाद पवन रोजगार के सिलसिले में गुजरात चला गया था. जबकि डॉली अपने दोनों देवर के साथ किशनगंज में ही रह रही थी. दोनों देवर दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे. लेकिन उसने कभी भी मायके वालों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी थी.
दोनों देवर गिरफ्तार
बबलू ने बताया कि रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर 4 माह पूर्व डॉली ने अपने मायके वालों से 60 हजार की मांग की थी. हालांकि उसे 30 हजार दिए गए थे. हत्या से कुछ दिन पूर्व वह अपने मायके आना चाहती थी.
बबलू ने बताया था कि कुछ बातें वह अपने मायके वालों को बताना चाहती थी. लेकिन 20 दिसंबर को पवन ने गुजरात से फोन कर डॉली के फांसी लगा लेने की जानकारी दी. बहरहाल बबलू की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और पवन की तलाश मे जुट गई थी.