किशनगंज: रविवार की शाम लुधियाना से श्रमिकों को लेकर पहली स्पेशल ट्रेन किशनगंज पहुंच गई है. भारी संख्या में लोगों की घर वापसी हुई है. लोगों के किशनगंज पहुंचते ही उनके चेहरे खिल उठे. इस दौरान जिला प्रशासन की पूरी तैयारी कर रखी थी. प्रवासियों के ट्रेन से उतरते ही माइकिंग की मदद से लोगों को स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल काउंटर पर भेजा गया. जहां लोगों ने अपनी जांच कराई. इसके बाद प्रशासन ने यात्रियों को भोजन करा कर क्वारंटीन सेंटर के लिए रवाना कर दिया.
डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष सहित जिले के तमाम वरीय अधिकारी स्टेशन पर मौजूद थे. बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती की गई थी. वहीं, यात्रियों ने बताया कि लुधियाना से किशनगंज तक का सफर सरकार द्वारा मुफ्त में किया गया. किसी को किराया नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि भोजन की भी व्यवस्था ट्रेन में सरकार की ओर से की गई थी. बता दे कि कुल 1250 यात्री ट्रेन में सवार थे.
लोगों ने प्रशासन को कहा- धन्यवाद!
वहीं, इस ट्रेन में कई परिवार सहित अपने बच्चे के साथ किशनगंज पहुंचे. छोटे बच्चों ने हाथ हिलाकर डीएम को शुक्रिया अदा किया. बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से किशनगंज के सात-साथ अन्य जिले के भी लोग शामिल हैं. मालूम हो कि दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 13 मई को हरियाणा से भिवानी से किशनगंज आएगी. इसको लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है.
DM ने दी जानकारी
डीएम आदित्य प्रकाश ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर रेलवे स्टेशन पर तैयारी पूरी थी. हर एक बोगी के सामने मेडिकल रजिस्ट्रेशन डेक्स लगाया गया. जैसे ही यात्री ट्रेन से उतरकर सीधे रजिस्ट्रेशन काउंटर में गए. वहां लोगों को मास्क और हैंड गल्ब्स देकर सैनिटाइज किया गया. उन्होंने आगे कहा कि सभी यात्रियों को भोजन करा कर बस से क्वारंटाइन के लिए भेजा गया. डीएम ने बताया कि जो यात्री दूसरे जिले के हैं, उनके लिए बस की सुविधआ की गई और उन्हें उनके गृह जिला भेजा गया.