ETV Bharat / state

किशनगंज: महिला पुलिसकर्मी को शादी का झांसा देकर युवक करता रहा यौन शोषण, मामला दर्ज

पीड़िता ने बताया कि भोजपुर के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. 2014 में ही दोनों की जान पहचान हुई थी, शादी की बात करने पर वह बराबर टालमटोल करता रहा.

किशनगंज
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 8:01 PM IST

किशनगंज: जिले में एक महिला पुलिसकर्मी से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

मामला जिले के टाउन थाने का है. पीड़िता ने बताया कि भोजपुर के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. 2014 में ही दोनों की जान पहचान हुई थी, शादी की बात करने पर वह बराबर टालमटोल करता रहा. इस दौरान बिहार पुलिस में मेरी नौकरी लग गई. इसके बाद उस युवक ने 50 हजार रुपये भी लिये.

पीड़िता का बयान

पुलिस जांच में जुटी
आरोपी ने कुछ दिन पहले शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इससे परेशान होकर एसपी कुमार आशीष के पास गई. वहीं, एसपी के निर्देश पर टाउन थाना में धारा 376/ 420/ 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

किशनगंज: जिले में एक महिला पुलिसकर्मी से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

मामला जिले के टाउन थाने का है. पीड़िता ने बताया कि भोजपुर के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. 2014 में ही दोनों की जान पहचान हुई थी, शादी की बात करने पर वह बराबर टालमटोल करता रहा. इस दौरान बिहार पुलिस में मेरी नौकरी लग गई. इसके बाद उस युवक ने 50 हजार रुपये भी लिये.

पीड़िता का बयान

पुलिस जांच में जुटी
आरोपी ने कुछ दिन पहले शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इससे परेशान होकर एसपी कुमार आशीष के पास गई. वहीं, एसपी के निर्देश पर टाउन थाना में धारा 376/ 420/ 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Intro:किशनगंज:शादी का झासा देकर महिला सिपाही से दुष्कर्म।जिला पुलिस बल मे तैनात महिला सिपाही को शादी का झासा देकर एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने और बहलाफुसलाकर पैसा एटने का मामला सामने आया है। युवक द्वारा शादी करने से इंकार किए जाने के बाद पिड़ीता न्याय की गुहार लेकर एसपी कुमार आशीष के पास पहुंची थी।एसपी के निर्देश के बाद टाउन थाना में आईपीसी की धारा 376/ 420/ 406 के तहत केस नंबर 260/ 19 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई ।

बाइटः पीड़िता महिला सिपाही।
नोटः एफआईआर कॉपी मे पीड़िता का नाम व पता है।इसको ब्राइट कर देने का कृपा करंगे।


Body:पिड़ीता महिला सिपाही ने बताया कि प्रेम संबंध विगत कई वर्षों से पवना,भोजपुर निवासी अभिषेक कुमार उर्फ सुजीत कुमार पिता बिंदेश्वरी राय के साथ चल रहा था। वर्ष 2014 में अभिषेक ने उससे शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया और फिर यह सिलसिला लगातार चलता रहा। इस दौरान पीड़िता जब भी अभिषेक पर शादी करने का दबाव बनाती थी वह टालमटोल कर देता था। इसी दौरान पिड़ीता की नौकरी बिहार पुलिस में हो गई और उसने किशनगंज जिला में अपना योगदान दे दिया। इसके वाबजूद भी दोनों के बीच रिश्ता कायम रही। गत मार्च माह में अभिषेक ने पीड़िता से बहलाफुसला 50 हजार रुपया ले लिया।


Conclusion:जिससे आरोपी अभिषेक का मनोबल काफी बढ़ गया। और वह लगातार पीड़िता से रुपया की मांग को लेकर दबाव बनाने लगे। जिससे पीड़िता महिला सिपाही का वित्तीय संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया और वह डिप्रेशन का शिकार हो गईः लगातार मानसिक तनाव के कारण पीड़िता ने विगत दिनों किशनगंज मे जहर खाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास की। लेकिन समय रहते हैं उनके अन्य महिला कर्मियों को घटना की जानकारी मिल जाने के कारण उसे बचा लिया गया। घटना के बाद रुपया का मांग पूरी नहीं होने पर अभिषेक ने विगत दिनों शादी करने से साफ इंकार कर दिया और दूर व्यवहार करने लगा। अभिषेक के इस व्यवहार से हैरान और परेशान होकर पीड़िता ने अपनी गलती का एहसास हो गया और वह अभिषेक को उसके किए की सजा दिलाने की मांग को लेकर एसपी के समक्ष जा पहुंची और अभिषेक को कड़ी सजा देने की मांग की। वहीं आज पीड़िता महिला सिपाही का मेडिकल जांच किशनगंज सदर अस्पताल किया गया।वहीं इस मामले मे पुलिस के कोई भी वरीय अधिकारी कैमरे मे कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.