किशनगंज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को जिले में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. मंगलवार की सुबह अनावश्यक रूप से गाड़ी चलाने वाले लोगों को रोक कर चालान काटा गया. पिछले कुछ दिनों से किशनगंज में कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ रही थी. 14 में से 13 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी. जिसके बाद सिर्फ एक मरीज का ही आईसोलेशन वार्ड मे इलाज चल रहा था.
वाहन चेकिंग अभियान शुरू
जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने किशनगंज में बाजार खोलने की अनुमती दे दी थी. जिसके बाद से लोग सड़कों पर अनावश्यक रूप से वाहन चला रहे थे. लेकिन सोमवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सुबह से ही शहर में अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान बेवजह वाहन से घूम रहे लोगों का चालान काटा गया.
लोगों को कर रहे जागरूक
किशनगंज के एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी स्वयं शहर में घूम रहे हैं. जहां भी भीड़ दिख रही है, वहां पर लोगों को पहले जागरुक करने के लिए माइकिंग कर रहे हैं. उसके बाद भी अगर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है, तो कार्रवाई की जा रही है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा
इस बाबत एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि किशनगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानाक इजाफा हुआ है. जिसके बाद से जिला प्रशासन अनावश्यक रूप से शहर में घूम रहे वाहनों की जांच कर रही है. साथ ही चालान भी काटा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कुछ शर्तों के साथ डीएम ने शहर के व्यापारियों को दुकान खोलने की इजाजत दी थी. जिसमें अलग-अलग दुकानों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है. एसडीओ ने बताया कि प्रतिदिन वो स्वयं 20-25 वाहनों का चलान काटते हैं. वाहन चालक से न्युनतम राशि एक हजार रुपये ही वसूले जा रहे हैं.