किशनगंज: जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही लोगों की जानें भी जा रही हैं. इस क्रम में रविवार को जिले में कोरोना से एक और मौत की पुष्टि हुई है.
रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि किशनगंज स्थित लाइन मोहल्ला में एक 52 वर्षिय व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका कोरोना जांच किया गया. 10 अगस्त को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने उसे महेशबथना स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया.
कोरोना मरीजों की संख्या 1384
कोविड केयर सेंटर में मरीज की तबियत और ज्यादा खराब हो गई. किशनगंज सदर अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं होने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर किया गया. लेकिन रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. वहीं, किशनगंज के सिविल सर्जन डॉं श्रीनन्दन ने बताया कि जिले में कोरोना के अबतक 1384 मरीज पाए जा चुके हैं जिसमें से 394अभी भी एक्टिव मरीज हैं.