किशनगंज: जिले में विधानसभा चुनाव के नॉमिनेशन के पाचंवे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नॉमिनेशन फाइल नहीं किया, जबकि अभी तक 5 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदे हैं. वहीं इलेक्शन कमिशन के निर्देश पर शनिवार और रविवार को नॉमिनेशन फाइल नहीं होगी. 30 सितंबर को नॉमिनेशन के लिए आखिरी दिन रहेगा. इसको लेकर एसडीएम कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया जाएगा.
पांचवे दिन भी नामांकन दफ्तर रहा खाली
दरअसल, विधानसभा उपचुनाव के नामांकन की प्रकिया 23 सितंबर को शुरू हो गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को इसका पांचवा दिन रहा. लेकिन अभी तक एक भी निर्दलीय और राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. हालांकि पांचवे दिन के आखिरी समय में एक निर्दलीय प्रत्याशी हेशाम नाजिर नॉमिनेशन करने पहुंचे. लेकिन समय खत्म हो जाने के कारण और निर्दलीय प्रत्याशी हेशाम नाजिर के पास नॉमिनेशन से जुड़े डाक्यूमेंट्स पूरे नहीं होने के कारण उनका नॉमिनेशन नहीं किया गया.
नामांकन के लिए पूरे हों डाक्यूमेंट्स
आरओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि सोमवार को 3 बजे तक जो भी प्रत्याशी नॉमिनेशन से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स जमा कर देंगे उनका नॉमिनेशन किया जाएगा और तीन बजे के बाद आने वाले किसी भी प्रत्याशी का नॉमिनेशन नहीं किया जाएगा.
30 सितंबर को रहेगा नामांकन का आखिरी दिन
शाहनवाज ने कहा कि नॉमिनेशन के आखिरी दिन भीड़ होने की संभावना रहेगी. जिसके लिए अच्छे से तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि बीच में दो दिन नामांकन दाखिल नहीं किया जाएगा. जिस कारण अब 30 सितंबर को नॉमिनेशन के लिए एक दिन ही बचेगा. प्रत्याशी सुबह 10 बजे से 3 बजे तक अपना नॉमिनेश फाइल कर पायेंगे.