किशनगंज: मंगलवार की शाम चंडीगढ़ से दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन किशनगंज पहुंची. जिला पहुंचते ही प्रवासी लोगों के चेहरे खिल उठे और सभी ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये जिला प्रशासन ने लोगों को एक-एक कर ट्रेन से उतारा और सभी का हेल्थ चेकअप करवाया.
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रशासन ने यात्रियों को भोजन कराया और फिर सभी को बसों में बिठाकर उनके संबंधित प्रखंड के क्वॉरेंटांइन सेंटर भेज दिया. इस दौरान डीएम आदित्य प्रकाश, एसपी कुमार आशीष सहित जिले के तमाम वरीय अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहे और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई थी. वहीं यात्रियों ने बताया कि चंडीगढ़ से किशनगंज तक का सफर सरकार द्वारा मुफ्त में कराया गया. किसी से किराया नहीं वसूला गया.
चंडीगढ़ से किशनगंज पहुंचे प्रवासी
इस ट्रेन से किशनगंज के अलावा और भी आसपास के जिलों के यात्री बिहार पहुंचे. लोगों ने बताया कि चंडीगढ़ से यहां तक आने में कोई खास परेशानी नहीं हुई. ट्रेन में भोजन भी मिला था. ये ट्रेन करीब 26 घंटे का सफर तय कर प्रवासियों को लेकर किशनगंज पहुंची. चंडीगढ़ से आए इस ट्रेन में 24 बोगियां लगी हुई थीं.