किशनगंज: जिले में स्थित राष्ट्रीय जनता दल के पार्टी कार्यालय में राजद नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 दिसंबर को बिहार बंद करने का ऐलान किया. प्रेस वार्ता में राजद के प्रदेश सचिव ने बताया कि इस बंद में सभी विपक्षी पार्टियों का सहयोग मिल रहा है. हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर बिहार बंद करेंगे. जानकारी देते हुए प्रदेश सचिव उस्मान गन्नी ने कहा कि ये हमारा संवैधानिक हक है, इसे कोई भी हमसे छीन नहीं सकता.
राजद के प्रदेश सचिव उस्मान गन्नी ने बताया कि वर्तमान सरकार ने देश को जाति-धर्म के नाम पर विभाजित करने के लिए नागरिक संशोधन कानून बनाया है. वहीं केंद्र सरकार एनआरसी लाने की तैयारी भी कर रही है. इन दोनों का पार्टी पुरजोर विरोध करती है. इसी विरोध के क्रम में राजद 21 दिसंबर को बिहार बंद का आयोजन करेगा. इस बंद को सफल बनाने के लिए और बाकी विपक्षी पार्टियां भी राजद का समर्थन कर रही हैं. प्रदेश सचिव ने बताया कि यह बंद पूर्णरूप से शांतिपूर्ण रहेगा. इसमे किसी भी तरह की हिंसा नहीं होगी. शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक के लिए विरोध करना हमारा हक है. हम इस कानून को लागू नहीं होने देंगे.
जमिया मिल्लिया विवि के छात्रों का समर्थन
किशनगंज से राजद के अल्पसंख्यक अध्यक्ष सर्वर आलम ने बताया कि यह बंद जामिया मिल्लिया विवि के छात्रों के लिए है, जिनके विरोध को सरकार अपनी ताकत से दबाना चाहती है. लेकिन ये आवाज दबायी नहीं जा सकती है. जब तक हमें हमारा हक नहीं मिल जाता है. अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने बताया कि यह सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जानबूझकर भारतवासियों को जाति-धर्म के नाम पर लड़वा रही है, ताकि कोई भी उनसे सवाल न पूछ सके.