किशनगंज: जिले में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद बिहार के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. किशनगंज के कई हिस्सों में भी तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई.
मौसम के अचानक करवट लेने से जन-जीवन बाधित नजर आया. इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर दिखे. बारिश से जहां आमजनों में खुशी का माहौल है वहीं किसानों की परेशानी बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि इस बारिश से गेहूं और आलू की फसल को नुकसान होगा.
मौसम विभाग ने पहले ही किया था आगाह
बता दें कि बारिश के कारण एकबार फिर सिहरन बढ़ गई है. शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने इसको लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. इस बारिश से मक्के और धान की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर खुशी आई है.