किशनगंजः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है. इस बीच राहुल गांधी ने किशनगंज के रुइधासा मैदान चुनावी सभा को संबोधित किया और महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर दिखे.
"एक तरफ महागठबंधन और दूसरी तरफ एनडीए है. बीच में एनडीए की बी टीम है. जिसका काम एनडीए को फायदा पहुंचाना है. एनडीए की बी टीम ने उनसे सौदा कर रखा है कि महागठबंधन हार जाए और नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी जीत जाएं."-राहुल गांधी
आरएसएस पर सियासी हमला
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस नफरत फैलाती है, हम उससे लड़ते हैं, बीजेपी की बी टीम भी नफरत फैलाती है, हम उनसे भी लड़ते हैं. हमारा काम देश की जनता को जोड़ने का है. हमारा काम देश की जनता को एक साथ लाने का है. लेकिन एनडीए की ए और बी टीम का काम देश में नफरत फैलाकर लोगों को बांटने का है.'
रोजगार के मामले पर सरकार के घेरा
राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की थी. नीतीश कुमार ने भी इससे पहले के चुनाव में नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन वादा पूरा नहीं किया. अब नीतीश कुमार चुनावी सभा करने जाते हैं तो युवा उनसे रोजगार के मामले पर सवाल करते हैं. तो नीतीश कुमार उन्हें धमकी देते हैं, जबकि उन्हें स्वीकारना चाहिए की उन्होंने गलत वादा कर वोट लिया था.'
बता दें कि किशनगंज में 3 चरण यानी 7 नवंबर को चुनाव होना है. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.