किशनगंज: जिले के रुइधासा मैदान में रविवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ओर से 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. यह रैली एनआरसी और सीएए के विरोध में आयोजित की गई. इस रैली में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए पर इन लोगों को ये तक नहीं पता कि एनआरसी और सीएए क्या है.
ईटीवी भारत ने जब वहां भीड़ में उपस्थित लोगों से एनआरसी और सीएए को लेकर बातचीत की तो लोगों ने कहा कि इसे इसलिए लागू किया गया है कि मुसलमानों को इस देश से बाहर निकाला जा सके. हिंदू- मुसलमानों के साथ जाति भेद-भाव किया जा सके. इसी कारण से हमलोग एनआरसी और सीएए के विरोध में आयोजित रैली में शामिल होने आए हैं.
मांझी ने किया किनारा
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की ओर से आयोजित इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल होने वाले थे. लेकिन वो रैली से किनारा करते हुए झारखंड में हेमंत सोरेन की मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने चले गए.