किशनगंज: किशनगंज विधानसभा उपचुनाव का मतदान 21 अक्टूबर को होना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से बताया कि निर्वाचन कमीशन के आदेश से इस बार मॉक पोलिंग डेढ़ घंटा पहले किया जाएगा. सुरक्षाकर्मियों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है.
सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा मतदान
विधानसभा उपचुनाव की तारीख अब नजदीक आ गई है. सोमवार 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. बताया गया है कि सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर मॉक पोलिंग शुरू होगा और मतदान 7 बजे से शुरू हो जाएगा. इसके बाद मॉक पोलिंग को डिलीट कर पर्चियां जमा कर दी जाएंगी. वहीं मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. जिला प्रशासन ने चुनाव व्यवस्था को लेकर सारी तैयारी कर ली है.
![kishanganj assembly by-election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4812138_kishanganj.jpg)
दिव्यांगों के लिए स्पेशल व्यवस्था
डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि 25 माइक्रो ऑब्जर्वर, 39 वीडियोग्राफर और 6 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. जबकि 10 मॉडल बूथ बनाया गया है. वहीं मतदान के दिन बूथों पर दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. उनकी मदद के लिए स्काउट और गाइड के बच्चियों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को बूथों तक जाने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है.
सुरक्षाकर्मियों को किया गया है तैनात
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के मतदान को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है. अन्य जिलों से पर्याप्त संख्या में फोर्स आ गई है. 2 हजार से ज्यादा व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई हुई है. एक हजार से ज्यादा व्यक्तियों से बॉन्ड भरवा लिया गया है. जबकि 21 लोगों के खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व के हर एक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च करवाया जा रहा है.