किशनगंज: कोरोना वायरस जैसी महामारी के इस संकट काल में सरकार लोगों तक अनाज पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं अनाज के बिचौलिए गरीबों के हक का अनाज को दूसरे राज्यों मे बेचने में लगे हैं. इसी के मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किशनगंज-बहादुरगंज रोड पर सिंघिया चौक के पास अनाज से लदे आठ वाहनों को जब्त किया है.
जब्त वाहनों में कई पिकअप वैन, कई टाटा 407 और कई छोटी गाड़िया शामिल हैं. इनमें भारी मात्रा में गेहूं-चावल लदे हुए पाए गए. पूछताछ के लिए वाहन चालकों को हिरासत में लिया गया है.
अधिकारियों ने की जब्त अनाज की जांच
जानकारी के मुताबिक अहले सुबह किशनगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ वाहनों में सरकारी अनाज लादकर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस सभी वाहनों को पकड़ कर थाने ले आई. मामले में किशनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं घटना की जानकारी पर थाना पहुंचे जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी बृज किशोर सदा, किशनगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूरज आजाद ने थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव के साथ अनाज से भरे वाहनों की जांच की.
जब्त वाहनों में लोड अनाज के बोरों की जांच जारी
मामले में किशनगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूरज आजाद ने बताया की गुप्त सू्चना के आधार पर किशनगंज पुलिस ने सभी आठ वाहनों को जब्त कर लिया है. वाहनों को थाने लाया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त वाहनों में लोड अनाज के बोरों की जांच की जा रही है.