किशनगंज: कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा किये जाने के बावजूद भी शहर में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. सोमवार सुबह से जारी भारी बारिश के कारन अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर लोगों की भीड़ काफी कम थी. लेकिन दोपहर बाद बारिश थमने के साथ ही लोग सड़कों पर निकल पड़े.
दुकानदारों ने खोली दुकान
मौके का फायदा उठाने के लिए कुछ दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को आधा खोल कर जमकर सामान की बिक्री की. एक बार फिर से आम दिनों की तरह ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही लगी रही.
एसडीएम ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने मोर्चा संभाला. शहर में घूम-घूम कर दोनों लॉकडाउन का पालन कराने में जुट गए. अधिकारियों की सख्ती के बाद लॉकडाउन का असर दिखने लगा. अधिकारियों के वाहन से सायरन की आवाज सुनते ही सड़कें स्फूर्तः सूनी हो गई.
घर में रहने की अपील
इस दौरान सड़क पर गुजर रहे वाहन चालकों को रोक कर एसडीएम और एसडीपीओ ने लॉकडाउन के दौरान घर में रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें. उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाऐगा. हालांकि अधिकारियों के सड़क से हटते ही एकबार फिर से स्थिति पहले जैसी ही हो गई.