ETV Bharat / state

किशनगंज में मतगणना के दौरान गड़बड़ी का आरोप, मुखिया प्रत्याशियों ने काटा बवाल - राज्य निर्वाचन आयोग

किशनगंज में मतगणना के दौरान मुखिया प्रत्याशियों ने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. रिकाउंटिंग की मांग करते हुए प्रत्याशियों ने हंगामा किया. मुखिया प्रत्याशियों ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मतगणना रद्द कर फिर से मतदान कराने को लेकर आवेदन दिया है. पढ़िए पूरी खबर..

मतगणना के दौरान गड़बड़ी का आरोप
मतगणना के दौरान गड़बड़ी का आरोप
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 11:11 AM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण के चुनाव के मतगणना में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. ठाकुरगंज प्रखंड के मतगणना के दौरान कई पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. समाहरणालय पहुंच कर हंगामा भी किया. डीएम ने एडीएम के नेतृत्व मे टीम गठन कर जांच का आदेश दे दिया है.

ये भी पढ़ें- आज बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात, बरौनी के 2 यूनिट का केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और CM नीतीश करेंगे लोकार्पण

शुक्रवार की रात ठाकुरगंज प्रखंड के कई पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ किशनगंज डीएम ऑफिस पहुंचकर मतगणना के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाकर घंटों हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी व टाउन थाना पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया. एसडीओ ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझाकर वापस घर भेजा. वहीं, कई मुखिया प्रत्याशियों ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मतगणना रद्द कर फिर से मतदान कराने को लेकर आवेदन दिया. राज्य निर्वाचन आयोग से भी मतगणना रद्द करने की मांग की गई.

मुखिया प्रत्याशियों ने काटा बवाल

ये भी पढ़ें- जेल में बंद बाहुबली सतेंद्र सिंह की पत्नी जीती चुनाव, समर्थकों ने कहा- Tiger Is Back

मुखिया प्रत्याशियों ने बताया कि मतगणना में गड़बड़ी की गई है. मतगणना के दौरान पंचायतों का माइक से नाम नहीं पुकारा गया और ना ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को मतगणना कक्ष में बुलाया गया. मतगणना हो जाने के बाद एक कागज में उन्हें बताया गया कि कितना मत मिला है. उन्होंने आरोप लगाया की जीतने वाले प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता को पहले से ही बुलाकर मतगणना कक्ष में बैठाया गया था.

परिणाम घोषित होते ही मुखिया प्रत्याशियों ने नाराजगी जताते हुए मतगणना हॉल पर ही विरोध जता दिया. वहीं पर उन्होंने आवेदन देकर रिकाउंटिंग की मांग की लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई जिसके बाद उन्होंने डीएम से मिलने रात को ही समाहरणालय पहुंच गए.

ठाकुरगंज प्रखंड के 21 पंचायतों की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति के भवन में हो रही थी. शाम को कुछ पंचायतों का परिणाम आते ही कनकपुर, पठेसरी, भोलमारा, दल्लेगांव व रसिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया. एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड के कई पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है और आवेदन दिया है. उनकी शिकायत सुनी गई है.

'डीएम ने एडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच करने का आदेश दिया है. मतगणना केंद्र में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी करवाया गया है जिसकी जांच की जाएगी. बाकी जांच टीम के द्वारा जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंपा जाएगा.' : शाहनवाज अहमद नियाजी, एसडीओ

ये भी पढ़ें- हाथ को नहीं चाहिए लालटेन का साथ, शीतकालीन सत्र में अलग-अलग दिखेंगे RJD और कांग्रेस

ये भी पढ़ें- देश के लिए मॉडल बनेगा बिहार का हाईटेक पंचायत चुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हो सकता इस्तेमाल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण के चुनाव के मतगणना में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. ठाकुरगंज प्रखंड के मतगणना के दौरान कई पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. समाहरणालय पहुंच कर हंगामा भी किया. डीएम ने एडीएम के नेतृत्व मे टीम गठन कर जांच का आदेश दे दिया है.

ये भी पढ़ें- आज बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात, बरौनी के 2 यूनिट का केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और CM नीतीश करेंगे लोकार्पण

शुक्रवार की रात ठाकुरगंज प्रखंड के कई पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ किशनगंज डीएम ऑफिस पहुंचकर मतगणना के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाकर घंटों हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी व टाउन थाना पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया. एसडीओ ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझाकर वापस घर भेजा. वहीं, कई मुखिया प्रत्याशियों ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मतगणना रद्द कर फिर से मतदान कराने को लेकर आवेदन दिया. राज्य निर्वाचन आयोग से भी मतगणना रद्द करने की मांग की गई.

मुखिया प्रत्याशियों ने काटा बवाल

ये भी पढ़ें- जेल में बंद बाहुबली सतेंद्र सिंह की पत्नी जीती चुनाव, समर्थकों ने कहा- Tiger Is Back

मुखिया प्रत्याशियों ने बताया कि मतगणना में गड़बड़ी की गई है. मतगणना के दौरान पंचायतों का माइक से नाम नहीं पुकारा गया और ना ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को मतगणना कक्ष में बुलाया गया. मतगणना हो जाने के बाद एक कागज में उन्हें बताया गया कि कितना मत मिला है. उन्होंने आरोप लगाया की जीतने वाले प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता को पहले से ही बुलाकर मतगणना कक्ष में बैठाया गया था.

परिणाम घोषित होते ही मुखिया प्रत्याशियों ने नाराजगी जताते हुए मतगणना हॉल पर ही विरोध जता दिया. वहीं पर उन्होंने आवेदन देकर रिकाउंटिंग की मांग की लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई जिसके बाद उन्होंने डीएम से मिलने रात को ही समाहरणालय पहुंच गए.

ठाकुरगंज प्रखंड के 21 पंचायतों की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति के भवन में हो रही थी. शाम को कुछ पंचायतों का परिणाम आते ही कनकपुर, पठेसरी, भोलमारा, दल्लेगांव व रसिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया. एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड के कई पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है और आवेदन दिया है. उनकी शिकायत सुनी गई है.

'डीएम ने एडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच करने का आदेश दिया है. मतगणना केंद्र में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी करवाया गया है जिसकी जांच की जाएगी. बाकी जांच टीम के द्वारा जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंपा जाएगा.' : शाहनवाज अहमद नियाजी, एसडीओ

ये भी पढ़ें- हाथ को नहीं चाहिए लालटेन का साथ, शीतकालीन सत्र में अलग-अलग दिखेंगे RJD और कांग्रेस

ये भी पढ़ें- देश के लिए मॉडल बनेगा बिहार का हाईटेक पंचायत चुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हो सकता इस्तेमाल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.