ETV Bharat / state

किशनगंजः डी.एस. नर्सिंग होम में नर्स की संदिग्ध मौत, फांसी की फंदे से लटका मिला शव - किशनगंज में नर्स की संदिग्ध मौत

किशनगंज शहर के सुभाषपल्ली स्थित डी.एस. नर्सिंग होम मे एक नर्स की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप नर्सिंग होम प्रशासन पर लगाया है. बताया जा रहा है कि नर्सिंग होम में सीसीटीवी लगा था. जो घटना के बाद हटा दिया गया.

v
v
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 3:10 PM IST

किशनगंजः बिहार के किशनगंज शहर के सुभाषपल्ली स्थित डी.एस. नर्सिंग होम मे एक नर्स की संदिग्ध मौत हो गई. नर्स का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है. नर्स की पहचान पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र पोखरिया निवासी 22 वर्षीय सदा बैगम के रूप में हुई है. जो पिछले दो सालों से नर्सिंग होम में काम कर रही थी. परिजनों ने नर्सिंग होम पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने ने कहा कि पुलिस और परिजनों के पहुंचने से पहले ही शव को फंदे से उतार कर बेड पर लेटा दिया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें - गया में किसान की चाकू मार हत्या, गुस्साई भीड़ ने हत्यारे का कर दिया मॉब लिंचिंग

काफी देर तक नहीं खुला दरवाजाः परिजनों ने बताया नर्स से बीती रात फोन पर बात हुई थी. उसने बताया था एक ऑपरेशन हुआ है अभी खाना पीना खाकर सोने जा रहे हैं. वहीं, सुबह में सूचना मिली की मौत हो गई है. हमलोग आनन-फानन में किशनगंज पहुंचे. लेकिन पहुंचते ही शव बेड पर लेटा हुआ मिला. नर्सिंग होम संचालक डा. सौरभ कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि सुबह में मरीजों को इंजेक्शन और दवाई दिलवाने के लिए जब उन्हें उठाया जा रहा था तो काफी समय बाद भी कमरे के दरवाजा नहीं खुला. फिर मौजूद स्टाफ ने दरवाजा तौड़ दिया और अंदर प्रवेश करते ही देखा कि नर्स पंखे पर फंदे से लटक रही हैं. स्टाफ्स ने आनन-फानन में पंखे से लटके फंदे को काटकर शव को निचे उतारा.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपः वहीं, मृतक के भाई ने नर्सिंग होम पर कई गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी बहन की हत्या कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा भी किया. मृतक के भाई ने बताया नर्सिंग होम में सीसीटीवी लगा था. घटना के बाद सीसीटीवी को हटा दिया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह सहित पुलिस के कई वरीय पदाधिकारियों ने घटना की छानबीन की.

मृतक नर्स का मोबाइल जब्तः एसडीपीओ ने बताया कि मामला संदिग्ध है. मृतक नर्स का मोबाइल को जब्त किया गया है. कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की हत्या है या आत्महत्या. परिजन के लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


किशनगंजः बिहार के किशनगंज शहर के सुभाषपल्ली स्थित डी.एस. नर्सिंग होम मे एक नर्स की संदिग्ध मौत हो गई. नर्स का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है. नर्स की पहचान पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र पोखरिया निवासी 22 वर्षीय सदा बैगम के रूप में हुई है. जो पिछले दो सालों से नर्सिंग होम में काम कर रही थी. परिजनों ने नर्सिंग होम पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने ने कहा कि पुलिस और परिजनों के पहुंचने से पहले ही शव को फंदे से उतार कर बेड पर लेटा दिया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें - गया में किसान की चाकू मार हत्या, गुस्साई भीड़ ने हत्यारे का कर दिया मॉब लिंचिंग

काफी देर तक नहीं खुला दरवाजाः परिजनों ने बताया नर्स से बीती रात फोन पर बात हुई थी. उसने बताया था एक ऑपरेशन हुआ है अभी खाना पीना खाकर सोने जा रहे हैं. वहीं, सुबह में सूचना मिली की मौत हो गई है. हमलोग आनन-फानन में किशनगंज पहुंचे. लेकिन पहुंचते ही शव बेड पर लेटा हुआ मिला. नर्सिंग होम संचालक डा. सौरभ कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि सुबह में मरीजों को इंजेक्शन और दवाई दिलवाने के लिए जब उन्हें उठाया जा रहा था तो काफी समय बाद भी कमरे के दरवाजा नहीं खुला. फिर मौजूद स्टाफ ने दरवाजा तौड़ दिया और अंदर प्रवेश करते ही देखा कि नर्स पंखे पर फंदे से लटक रही हैं. स्टाफ्स ने आनन-फानन में पंखे से लटके फंदे को काटकर शव को निचे उतारा.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपः वहीं, मृतक के भाई ने नर्सिंग होम पर कई गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी बहन की हत्या कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा भी किया. मृतक के भाई ने बताया नर्सिंग होम में सीसीटीवी लगा था. घटना के बाद सीसीटीवी को हटा दिया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह सहित पुलिस के कई वरीय पदाधिकारियों ने घटना की छानबीन की.

मृतक नर्स का मोबाइल जब्तः एसडीपीओ ने बताया कि मामला संदिग्ध है. मृतक नर्स का मोबाइल को जब्त किया गया है. कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की हत्या है या आत्महत्या. परिजन के लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.