किशनगंज: कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आवाह्न किया था. इस अभियान को पूरे देश के लोगों का समर्थन मिला है. वायरस से फैलने वाले संक्रमण रोकने के लिए सरकार एहतियात के तौर पर कई कदम भी उठा रही है. लेकिन, रेलवे में एहितायत की कमी नजर आई. किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्री बिना जांच के अपने-अपने घर जा रहे हैं.
हालांकि, दूसरे प्रदेशों से वापस आए यात्री खुद की जांच करवाकर वापस अपना घर जाना चाहते हैं. लेकिन जिला रेल प्रशासन की ओर से कोई जांच-सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. इस वजह से रेल से यात्रा करने वाले यात्री बिना मेडिकल जांच के अपने घर जाने को मजबूर दिखे.
'कोरोना वायरस के भय से वापस बिहार आ रहे लोग'
बता दें कि देश में जनता कर्फ्यू लागू होने के बाद दिल्ली से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस जह किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची तो बड़ी संख्या मे रेल यात्री स्टेशन पर उतरे. बाहर के प्रदेशों से आने वाले यात्रियों में कोरोना का भय साफ तौर पर देखा जा रहा तचा. इस बाबत दिल्ली से किशनगंज पहुंचे रेल यात्री ने बताया कि इस वायरस पर नियंत्रण के लिए एयरपोर्ट पर काफी व्यवस्थाएं की गई है. लेकिन रेल प्रशासन कोई व्यावस्था नहीं कर रही है. ट्रेन में यात्री बड़ी संख्या में बिना किसी सुरक्षा के यात्रा कर रहे है. वे लोग दिल्ली से वापस बिहार पहुंचे हैं.
हाई अलर्ट पर है बिहार
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने एहतियात को तौर पर पूरे बिहार को हाई अलर्ट पर रखा है. नीतीश कुमार इस मामले पर खुद से नजर बनाए हुए है. सीएम लागातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहें है. सीएम नीतीश कुमार ने एहतियात को तौर पर पहले ही पूरे बिहार के सभी भीड़-भाड़ वाले स्थान को बंद करने का आदेश जारी किया है.