किशनगंज: बिहार के किशनगंज में मवेशी तस्करों पर कार्रवाई (Cattle Smugglers Arrested in Kishanganj) करते हुए एसएसबी की टीम ने नौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 स्थित फरिंगोला चेक पोस्ट के पास मवेशी तस्करी के खिलाफ कारवाई कर दो कंटेनर वाहन से 89 मवेशियों के साथ नौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी 12वीं बटालियन की टीम ने अवैध रूप से ले जा रहे मवेशियों से लदे दो कंटेनर को जप्त किया है. एसएसबी को सूचना मिली थी कि मवेशी से भरा दो कंटेनर बंगाल के पांजीपाड़ा की ओर जाने वाला है. जिसके बाद एसएसबी के अधिकारी और जवानों ने फरिघोड़ा चेक पोस्ट पर जाल बिछाकर तस्करों को पकड़ लिया.
पढ़ें-जमुई से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे 18 मवेशी, पुलिस ने चार तस्करों को दबोचा
नहीं मिले मवेशियों के कागजात: चालक से पूछताछ की गई और दोनों कंटेनर में लोड मवेशियों के कागजात की मांग की गई लेकिन वाहन चालक कोई भी संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. इसके बाद कंटेनर में मौजूद नौ तस्करों को हिरासत में ले लिया गया. पकड़े गए आरोपियों में पूर्णिया का सबीर आलम, निजामुद्दीन, मोहम्मद सद्दाम , कटिहार का मोहम्मद सज्जाद और मोहम्मद कुर्बान, नरकटियागंज का सरफुद्दीन, भागलपुर का कालू खान, सोनितपुर का जियाउर रहमान, हाक शेख बंगाल के उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 83280 रुपये भारतीय नोट, एक चाकू, 3 टॉर्च और विभिन्न कंपनियों के 9 मोबाइल बरामद किए गए. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि मवेशी दालखोला की ओर से लेकर इस्लामपुर की ओर जा रहे थे. किशनगंज प्रवेश से पहले उनके आगे वाहन सीमा पार करने के लिए लाइनर भी बाइक से चल रहा था लेकिन एसएसबी के द्वारा वाहन को रोकते ही लाइनर बंगाल की ओर फरार हो गया.
मवेशी तस्करों पर नकेल: एसएसबी के ताबड़तोड़ कार्रवाई से मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. एसएसबी के द्वारा बीते कुछ दिनों में किशनगंज के एनएच 27 के रास्ते अवैध रूप से मवेशी तस्करी करने वालो के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जा रहा है. पशु क्रूरता और पशु तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर मवेशी की जब्ती के साथ तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है. एसएसबी 12वीं बटालियन ने इस माह फरवरी में अब तक एनएच 27 स्थित फरिंगलो चेक पोस्ट पर तीन बार कारवाई कर 114 मवेशियों के साथ 17 तस्करों को गिरफ्तार किया है. 9 फरवरी को 30 मवेशी के साथ चार तस्कर और 11 फरवरी को 25 मवेशी के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया.