किशनगंजः जिला मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय तघड़िया में मिड डे मील में गड़बड़ी की बात सामने आई है. इसके विरोध में शनिवार को स्कूली बच्चे और उनके अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया. स्कूल में दिए जा रहे मध्याह्न भोजन खाने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. खाना कभी अधपका होता है तो कभी इसमें कीड़े निकल जाते हैं.
मध्याह्न भोजन में लापरवाही का आरोप
शनिवार को स्कूल में भोजन अवकाश के दौरान छात्राओं को अंडे और पुलाव परोसे गये. जिसे खाने के बाद उनके पेट में दर्द होने लगा. बच्चियों ने बताया कि चावल अधपका होने के कारण चबाया नहीं जा रहा था और अंडे से बदबू भी आ रही थी. आए दिन खाने में कीड़े निकलते रहते हैं. घटना की सूचना अभिभावकों को मिली तो वे स्कूल में जुटने लगे और विद्यालय में दिए जा रहे मध्याह्न भोजन में लापरवाही के आरोप में जमकर बवाल काटने लगे.
खाने से आती है बदबू
अभिभावकों ने बताया कि खाना पहले स्कूल में ही बनता था, लेकिन 25 सितंबर से जन चेतना जागृति नामक एनजीओ खाना बनाकर स्कूल पहुंचा रहा है. तभी से बच्चे खाने की शिकायत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि खाना अधपका होता है और इससे बदबू आती रहती है. शनिवार को परोसे गए पुलाव का चावल भी कच्चा था. बच्चे स्कूल से घर जाते हैं तो पेट दर्द की शिकायत करते हैं.
एनजीओ पहुंचा रहा 67 स्कूलों में भोजन
स्कूल की प्रधान शिक्षिका जेबा तबस्सुम ने बताया कि अभिभावक बच्चों को स्कूल में खाना खिलाना नहीं चाह रहे हैं. खाने से कुछ बच्चे बीमार भी हुए हैं. उन्होंने भी स्वीकारा कि स्कूल में परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता अच्छी नहीं है. बता दें कि जन चेतना जागृति एनजीओ किशनगंज और बहादुरगंज के 67 स्कूलों में मिड डे मील पहुंचा रहा है.