ETV Bharat / state

PM की मिमिक्री कर सिद्दू ने उड़ाया मजाक, लोगों से कहा- ठोको ताली

किशनगंज में चुनावी सभा करने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी का जमकर मजाक उड़या. सिद्धू ने कहा कि चौकीदार कभी गरीबों का नहीं बल्कि अमीरों का होता है.

नवजोत सिंह सिद्धू
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 9:33 PM IST

किशनगंज: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी का जमकर मजाक उड़ाया. सिद्धू ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि चौकीदार कभी झोपड़ी के बाहर नहीं होता वो हमेशा इमारतों के बाहर खड़ा होता है. ये चौकीदार भी अंबानी और अडानी का है. ये अंबानी और अडानी गाना गाते हैं नाच मेरी बुलबुल पैसे मिलेगा...कहां कदरदान अंबानी-अडानी जैसा मिलेगा.

अंबानी-अडानी का विकास
सिद्धू ने कहा कि वो कहते हैं सबका साथ सबका विकास मगर वोट लेने के बाद अंबानी-अडानी का विकास करते हैं. यही नहीं सिद्धू ने रफायल विवाद पर कहा कि जो लोग रफायल के फाइल को सुरक्षित नहीं रख सकते वो देश की क्या रक्षा करेंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस नेता

लोगों को मिला बाबा जी का ठूल्लू
उन्होंने पीएम मोदी का नकल करते हुए कहा की एक कहता था 90 लाख करोड़ विदेश मे छुपा हुआ है. भाईयों व बहनों मैं वापस लाऊंगा और 15-15 लाख तुम्हारे जेब में जमा कराऊंगा. मगर लोगों को मिला क्या...बाबा जी का ठूल्लू.

नोटबंदी से हुई परेशीनी
नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी में किस गरीब को फायदा हुआ, किसी को भी नहीं. उन्हें और बैंकों और एटीएम के चक्कर लगाने पड़े. अमीरों को तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.

राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगा नया भारत
सिद्धू ने आगे कहा इस बार चौकीदार की सरकार नहीं बनेगी बल्कि राहुल गांधी के नेतृत्व में नया भारत बनेगा. उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार यदि आप लोगों के पास एनडीए वाले आये और कहे अबकी बार तो आपलोग कहना बस कर यार.

चुनावी सभा को कर रहे थे संबोधित
बता दें कि नवजीत सिंह सिद्धू जिले के लोहागाड़ा गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रगट सिंह और बिहार कांग्रेस के पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष कोकब कादरी मौजूद थे.

किशनगंज: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी का जमकर मजाक उड़ाया. सिद्धू ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि चौकीदार कभी झोपड़ी के बाहर नहीं होता वो हमेशा इमारतों के बाहर खड़ा होता है. ये चौकीदार भी अंबानी और अडानी का है. ये अंबानी और अडानी गाना गाते हैं नाच मेरी बुलबुल पैसे मिलेगा...कहां कदरदान अंबानी-अडानी जैसा मिलेगा.

अंबानी-अडानी का विकास
सिद्धू ने कहा कि वो कहते हैं सबका साथ सबका विकास मगर वोट लेने के बाद अंबानी-अडानी का विकास करते हैं. यही नहीं सिद्धू ने रफायल विवाद पर कहा कि जो लोग रफायल के फाइल को सुरक्षित नहीं रख सकते वो देश की क्या रक्षा करेंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस नेता

लोगों को मिला बाबा जी का ठूल्लू
उन्होंने पीएम मोदी का नकल करते हुए कहा की एक कहता था 90 लाख करोड़ विदेश मे छुपा हुआ है. भाईयों व बहनों मैं वापस लाऊंगा और 15-15 लाख तुम्हारे जेब में जमा कराऊंगा. मगर लोगों को मिला क्या...बाबा जी का ठूल्लू.

नोटबंदी से हुई परेशीनी
नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी में किस गरीब को फायदा हुआ, किसी को भी नहीं. उन्हें और बैंकों और एटीएम के चक्कर लगाने पड़े. अमीरों को तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.

राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगा नया भारत
सिद्धू ने आगे कहा इस बार चौकीदार की सरकार नहीं बनेगी बल्कि राहुल गांधी के नेतृत्व में नया भारत बनेगा. उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार यदि आप लोगों के पास एनडीए वाले आये और कहे अबकी बार तो आपलोग कहना बस कर यार.

चुनावी सभा को कर रहे थे संबोधित
बता दें कि नवजीत सिंह सिद्धू जिले के लोहागाड़ा गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रगट सिंह और बिहार कांग्रेस के पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष कोकब कादरी मौजूद थे.

Intro:किशनगंज के लोहागाड़ा गांव मे कंग्रेस नेता व पंजाब सरकार के नेता नवजीत सिंह सिद्धु ने महागठबंधन के प्रत्याशी के चुनावी सभा मे जमकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और अपने चित परिचित अंदाज मे कहा ठोको ताली और मोदी के हर निशाने पर लोगों ने जमकर ठोका ताली।


Body:उन्होंने कहा मोदी आया न्यूज खतम,मोदी आया व्यापार खतम, मोदी आया सीबीआई खतम लेकिन इस बार मोदी आया तो देश खतम।उन्होंने बताया की इस बार यदि आपलोगों के पास एनडीए वाल आये और कहे अबकी बार आपलोग कहना बस कर यार।


Conclusion:सिद्धु ने नोट बंदी को लेकर कहा बताये नोट बंदी मे किसी गरीब को फायदा हुआ,नहीं ना, अमीरों को बैंक मे लाइन मे लगना पड़ा नहीं ना,किसी अमीर को लाइन मे लगना नहीं पड़ा था।उन्होंने पीएम मोदी का नकल करते हुए कहा की एक कहता था 90 लाख करोड़ विदेश मे छुपा हुआ है भाईयों व बहनों मै वापस लायुगा और 15-15 लाख तुम्हारे जेब मे जमा करायुगा।मिला क्या मित्रों नहीं ना बाबा जी टुल्लू मिला। सिद्धु ने कहा इस बार चौकीदार की सरकार नहीं बनेगी राहुल गांधी के नेतृत्व मे नया भारत बनेगा। (वीडियो इटीवी बिहार ग्रुप मे भेज दिये है।) कंग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ भारतीय हकी टीम का पूर्व कप्तान प्रगट सिंह व बिहार कांग्रेस के पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष कोकब कादरी मौजूद थे।वहीं ग्रामीणों ने जमकर सिद्धु पाजी के हर एक अंदाज पर ठोका जमकर ताली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.