किशनगंज: लॉकडाउन में दिल्ली में फंसे रहे कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद अब क्षेत्र पहुंच चुके हैं. क्षेत्र पहुंचते ही वे एक्टिव मोड में आ गए. वे लगातार विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर रहे हैं और लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. इसी संदर्भ में सांसद ने डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष से भी मुलाकात की और लोगों की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया.
डीएम से जन समस्याओं पर चर्चा
सांसद ने डीएम से जिले की जन समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में बहादुरगंज मोड़ के समीप सड़क की दयनीय हालत, एनएस-31 पर पूरब की ओर सर्विस और नाला निर्माण, नगर परिषद के पश्चिम पाली से पुलिस लाईन तक नाला निर्माण, रमजान नदी में अतिक्रमण, बस स्टैंड के समीप ब्रेकर और प्रवासी मजदूरों के मामले सहित कई मामलों से डीएम को अवगत कराया.
एसपी से विधि व्यवस्था को लेकर की बात
वहीं डॉ मोहम्मद जावेद आजाद ने एसपी से मिलकर जिला में विधि व्यवस्था को लेकर बात की. हाल में हुई घटना को लेकर चर्चा की. डीएम और एसपी ने सांसद को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है.
बता दें कि किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद लॉकडाउन के वजह से दिल्ली में फंसे थे. करीब 3 महीना बाद अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे हैं. यहां पहुंचते ही जन संपर्क में जुट गए हैं.