किशनगंज: हर साल नदियों में आने वाले उफान की वजह से लोगों को बाढ़ का आतंक झेलना पड़ता है. सांसद डॉ. जावेद आजाद ने नदी कटाव वाले क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान लोगों की समस्याओं को जाना और हरसंभव मदद करने की बात कही. साथ ही कटाव वाली जगहों पर बचाव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
किशनगंज बाढ़ की चपेट से बचा
किशनगंज जिला के अधीन कोचाधामन प्रखंड, ठाकुरगंज प्रखंड और दिघलबैंक प्रखंड चारों तरफ से नदियों से घिरा हुआ है. इस साल जहां बिहार के लगभग जिले बाढ़ की चपेट में हैं, तो वहीं किशनगंज इस बार बाढ़ से बचा हुआ है. किशनगंज बाढ़ से तो बच गया लेकिन नदियों में हो रहे तेज कटाव से नहीं बच सका. वहीं, महानंदा नदी के कटाव से 4 सौ एकड़ और सैकड़ों से भी ज्यादा घर अब तक नदी में समा चुके हैं. वही, सरकार और प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.
मुआवजा दिलाने की आश्वासन
इस मामले में सांसद डॉ. जावेद आजाद ने बताया कि ये एक प्राकृतिक आपदा है. इस दुख की घड़ी में आपको हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार और प्रशासन से बात करेंगे और जिनको भी क्षति पहुंची है. उन्हें मुआवजा राशि दिलवाने की कोशिश करेंगे.