ETV Bharat / state

किशनगंज: बिहार और बंगाल का मोस्ट वांटेड माफिया गुलाम मुस्तफा चढ़ा पुलिस के हत्थे

एंट्री माफिया मुस्तफा को पुलिस ने उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया है. उस पर एनएच पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली के साथ-साथ कई तरह के आरोप हैं. उसके खिलाफ थानों में कई मामले भी दर्ज हैं.

एंट्री माफिया मुस्तफा गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 8:31 AM IST

किशनगंज: बिहार और बंगाल के मोस्ट वांटेड माफिया और टीएमसी नेता गुलाम मुस्तफा को किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बिहार के सीमा से सटे बंगाल के बालुचुका स्थित मुस्तफा के टीएमसी कार्यालय से गिरफ्तार किया. पुलिस ने एंट्री माफिया मुस्तफा के साथ उनके चार साथियों को भी हिरासत में लिया है. जिसमें शहर के एक बड़े व्यपारी भी शामिल हैं. मुस्तफा पर कई मामले दर्ज हैं. इसमें पुलिस को बंधक बनाकर पिटाई करने का भी मामला शामिल है.

जानकारी देते कुमार आशीष, एसपी किशनगंज

किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जिले में लगातार एंट्री माफियाओं के हरकत का पता चल रहा था. जिसको लेकर समय-समय पर कारवाई की जाती थी. इसमें एक मुख्य सरगना गुलाम मुस्तफा का नाम आया था. इसके अन्य सहयोगी की पहचान की गई थी. अवैध एंट्री के मामले में किशनगंज पुलिस ने कारवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, छापेमारी करते हुए पुलिस ने मुस्तफा को उसके टीएमसी कार्यालय से गिरफ्तार किया है. इस पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं जिसमें पुलिस को इसकी तलाश थी. साथ ही पुलिस इसके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

पुलिस ने की कार्रवाई
गौरतलब है कि एंट्री माफिया मुस्तफा डेढ़ दशक पहले बिहार-बंगाल सीमा पर पान का गुमटी चलाता था और दूसरे के लाइन होटलों में काम किया करता था. इसी दौरान मुस्तफा ने अपराध की दुनिया में पांव जमाया. उसने एक होटल व्यवसायी की हत्या कर उसके संपत्ति पर कब्जा जमा लिया था. एनएच 31 पर आने-जाने वाले ट्रकों से अवैध वसूली शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.

किशनगंज: बिहार और बंगाल के मोस्ट वांटेड माफिया और टीएमसी नेता गुलाम मुस्तफा को किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बिहार के सीमा से सटे बंगाल के बालुचुका स्थित मुस्तफा के टीएमसी कार्यालय से गिरफ्तार किया. पुलिस ने एंट्री माफिया मुस्तफा के साथ उनके चार साथियों को भी हिरासत में लिया है. जिसमें शहर के एक बड़े व्यपारी भी शामिल हैं. मुस्तफा पर कई मामले दर्ज हैं. इसमें पुलिस को बंधक बनाकर पिटाई करने का भी मामला शामिल है.

जानकारी देते कुमार आशीष, एसपी किशनगंज

किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जिले में लगातार एंट्री माफियाओं के हरकत का पता चल रहा था. जिसको लेकर समय-समय पर कारवाई की जाती थी. इसमें एक मुख्य सरगना गुलाम मुस्तफा का नाम आया था. इसके अन्य सहयोगी की पहचान की गई थी. अवैध एंट्री के मामले में किशनगंज पुलिस ने कारवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, छापेमारी करते हुए पुलिस ने मुस्तफा को उसके टीएमसी कार्यालय से गिरफ्तार किया है. इस पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं जिसमें पुलिस को इसकी तलाश थी. साथ ही पुलिस इसके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

पुलिस ने की कार्रवाई
गौरतलब है कि एंट्री माफिया मुस्तफा डेढ़ दशक पहले बिहार-बंगाल सीमा पर पान का गुमटी चलाता था और दूसरे के लाइन होटलों में काम किया करता था. इसी दौरान मुस्तफा ने अपराध की दुनिया में पांव जमाया. उसने एक होटल व्यवसायी की हत्या कर उसके संपत्ति पर कब्जा जमा लिया था. एनएच 31 पर आने-जाने वाले ट्रकों से अवैध वसूली शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.

Intro:बिहार और बंगाल के मोस्ट वांटेड एंट्री माफिया व टीएमसी नेता गुलाम मुस्तफा को किशनगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।पुलिस ने देर रात बिहार के सीमा से सटे बंगाल के बालुचुका स्थित मुस्तफा के टीएमसी कार्यालय से गिरफ्तार कर किशनगंज ले आये।गिरफ्तार एंट्री माफिया मुस्तफा के साथ पुलिस ने उनके चार साथी को भी हिरासत में लिया है।जिसमें शहर के एक बड़े व्यपारी भी शामिल है।एंट्री माफिया मुस्तफा का दहशत एन एच 31 पर इस कदर था कि बाहर के ट्रक चालक इस रास्ते को चंबल की घाटी के नाम से पुकारते थे। इनको बिना चढ़ावा चढ़ाई एन एच 31 पार करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन था। इनके गुंडे ट्रक को सड़क पर रोककर इस कदर परेशान करते थे की मजबूरी मे सभी ट्रक चालक इनको चढ़ावा देकर ही किशनगंज पार करते थे।कई बार इनके गुंडे एंट्री नहीं देन पर ट्रक को जब्त कर चालक की बेरहमी से पिटाई करते थे। जिसका दहशत ट्रक चालकों पर था।दहशत ऐसा की ये बिहार पुलिस को भी नहीं छोड़ते थे।तीन महीना पहले किशनगंज के एक पुलिस को बंधक बनाकर उनकी पिटाई की थी।उस वक्त भी किशनगंज पुलिस मुस्तफा को गिरफ्तार करने गया था।मुस्तफा के दहशत के कारन पुलिस को भी जान बचाकर भागना पड़ा था।इसि दौरान मुस्तफा ने एक पुलिस कर्मी को बंधक बना लिया था।


Body:किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया कि किशनगंज मे लगातार एंट्री माफियाओं का हरकत का पता चल रहा था।जिसको लेकर समय समय पर कारवाई की जाती रही। इसमें एक मुख्य सरगना गुलाम मुस्तफा का नाम आया था। जिसकी अन्य सहयोगी से पहचान की गई थी।अवैध एंट्री के मामले में किशनगंज पुलिस कारवाई करते हुए एफआईआर दर्ज किया था।जिसमें छापेमारी करते हुए आज पुलिस ने उनके ठिकाने से उठाया है।उनके साथ अन्य 4-5 सहयोगी भी है। सबकी पहचान की जा रही हैं आगे कारवाई की जायेगी।बरामदगी के विषय में भी पुलिस जांच कर रही हैं।उनके पास क्या क्या समान है।बहुत सारे समान होने की बात बताई गई है।अन्य भी जांच की जा रही हैं बंगाल के इसलामपुर पुलिस का भी सहयोग लिया जायेगा।एसपी ने बताया एंट्री माफिया मुस्तफा पर पूर्व से कई मामले दर्ज है पिछले तीन महीने मे तीन केश भी सदर थाने मे दर्ज हुये है।जिसमें एक पुलिस पाटि पर हमला करने का एक घंभीर केश भी है।इसके अलावा विभिन्न ट्रको से पैसा अवैध रूप से वसूल करना नहीं देने पर मारपीट करना छीन कर के ट्रक को जब्ती कर लेना ऐसे ऐसे कई मामले इनके उपर संज्ञान में आये।इसके अलावा पूर्व के मामले मे भी थाना के वाहन को जला देना।किसी व्यक्ति का हत्या कर देने का भी आरोप एंट्री माफिया मुस्तफा पर है।इसका विस्तृत अपराधीक इतिहास है जिसको हम लोग खंगाला रहे हैं। और सभी केशों मे इनको रिमांड लिया जायेगा। स्पीड ट्रायल करके इसको सजा दिलवाया जायेगी। वहीं एसपी ने बताया की एंट्री माफिया मुस्तफा का संपत्ति की जांच भी होगी और पीएमएलए एक्ट के तहत हमलोग इसकी संपत्ति की सीजर के लिए सरकार को लिखेंगे।

बाइटः कुमार आशीष, एसपी किशनगंज
(एंट्री माफिया मुस्तफा का फोटो ईमेल से भेजे है)



Conclusion:एंट्री माफिया मुस्तफा डेढ़ दशक पहले बिहार बंगाल सीमा पर पान का गुमटी चलाता था और दुसरे के लाइन होटलों में काम किया करता था।इसि दौरान मुस्तफा अपराध के दुनिया में पाव जमाया और एक होटल व्यापारी का हत्या कर उनके संपत्ति पर कब्जा जमा लिया और ऐही से शुरू हुआ मुस्तफा का माफियागिरी। कम समय में ही मुस्तफा का दहशत एन एच 31 पर होने लगा और एन एच 31 पर आने जाने वाले ट्रको से अवैध वसूली करना शुरू कर दिया। डेढ़ दशक पहले तक मामूली सा जिदंगी जीने वाले मुस्तफा कम समय मे ही करोड़पति बन गए। और पैसे के बल पर पुलिस को मेनेच करने वाले एंट्री माफिया मुस्तफा को किशनगंज के इमानदार एसपी कुमार आशीष से पाला गिर गया।एसपी कुमार आशीष ने एन एच 31पर एंट्री राज को पूरी तरह सफाया करने के लिए लगातार कारवाई कर रहे थे। एंट्री माफिया के मुख्य सरगना मुस्तफा के गिरफ्तारी से पूर्व भी कई एंट्री माफियाओं को सलाखों के पिछे भेजा गया। एसपी ने आज मुख्य सरगना मुस्तफा को गिरफ्तार कर किशनगंज मे एंट्री माफिया राज को सफाया कर दिया। वहीं एंट्री माफिया गुलाम मुस्तफा पैसे के साथ राजनीति व पावर के लिए बंगाल के ममता दिदी के तृणमूल कांग्रेस मे शामिल होगये। यहां भी कम समय मे राजनीति में सक्रिय हो गए। टीएमसी के उत्तर दिनाजपुर जिले के बड़ा नेता बन गई।जिस कारन बंगाल पुलिस उन्हें छुने तक की हिम्मत नहीं करती। बंगाल की तुती सीमावर्ती किशनगंज मे भी वर्षों तक चलाया लेकिन एसपी कुमार आशीष आते ही इनके माफियागिरी को समाप्त कर एक नये ईतिहास किशनगंज मे लिखा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.