किशनगंज: उपचुनाव को लेकर जिले में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं, किशनगंज आरजेडी के वरीय नेता मो. शाहिद आलम ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि महागठबंधन में सब ठीक है. उन्होंने बताया कि सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे.
पिछले कई दिनों से महागठबंधन को लेकर कई प्रकार की खबरें आ रही थी. महागठबंधन में सब ठीक नहीं रहने की बात कही जा रही थी. जिसपर किशनगंज आरजेडी के वरिष्ठ नेता शाहिद आलम ने विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन एक था और भविष्य में भी एक रहेगा. दोनों दलों के बीच में किसी प्रकार की अनबन नहीं है.
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही सईदा बानो
एआईएमआईएम को आड़े हाथों लेते हुए आरजेडी नेता शाहिद आलम ने कहा कि यहां के अल्पसंख्यक काफी समझदार हैं उन्हें अच्छी मालूम है कि किसे अपना वोट देना है. इस बार भी उनका मत कांग्रेस को ही जायेगा. आरजेडी नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ लोग अख्तरुल ईमान की बातों आ गए थे. लेकिन इस विधानसभा उपचुनाव में लोग उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे. आपको बता दें कि किशनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया है. सईदा बानो किशनगंज सांसद डॉ जावेद आज़ाद की मां है. वर्तमान सांसद किशनगंज विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. उनके लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से यह सीट खाली पड़ी है.
जिले में 1 लाख RJD कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य
वहीं, आरजेडी नेता ने बताया कि पार्टी की तरफ से पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाई जा रही है. ज्यादा से ज्यादा नए सक्रिय सदस्य को जोड़ने का प्रयास है. किशनगंज में एक लाख नए कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है. आरजेडी नेता ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि अब जनता उन्हें नकार चुकी है. 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें गद्दी से उतार देगी. क्यूंकि जनता को समझ में आ गया है कि उनका विकास सिर्फ महागठबंधन की सरकार कर सकता है. आगामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करना है.