ETV Bharat / state

किशनगंज: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, अब तक नहीं मिला न्याय

किशनगंज में एक विक्षिप्त नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन दुष्कर्म पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है.

kishanganj
दुष्कर्म पीड़िता
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 4:25 PM IST

किशनगंज: सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां इलाजरत मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया. सोमवार की देर रात घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया.

स्वास्थ्य में निरंतर सुधार
बच्चे को जन्म देने के बाद नवजात की तबीयत काफी बिगड़ गई. डयूटी पर तैनात कर्मियों ने फौरन उसे इलाज के लिए एसएनसीयू में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उसके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि गत 31 अगस्त को जिले के पोठिया पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था.

बच्चे को दिया जन्म
पीड़िता को गर्भवती देखकर प्रसव कक्ष के पास एक कमरे में रखकर उसका इलाज किया जा रहा था. सोमवार की रात प्रसव पीड़ा उठने के बाद देर रात अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. लेकिन नवजात की तबीयत काफी बिगड़ गयी. वहीं अस्पताल कर्मियों की तत्परता से नवजात को बचा लिया गया. लेकिन विक्षिप्त नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है.

तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता पूरी तरह विक्षिप्त है. घटना के बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. वहीं पुलिस नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं अभी जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है.

किशनगंज: सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां इलाजरत मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया. सोमवार की देर रात घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया.

स्वास्थ्य में निरंतर सुधार
बच्चे को जन्म देने के बाद नवजात की तबीयत काफी बिगड़ गई. डयूटी पर तैनात कर्मियों ने फौरन उसे इलाज के लिए एसएनसीयू में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उसके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि गत 31 अगस्त को जिले के पोठिया पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था.

बच्चे को दिया जन्म
पीड़िता को गर्भवती देखकर प्रसव कक्ष के पास एक कमरे में रखकर उसका इलाज किया जा रहा था. सोमवार की रात प्रसव पीड़ा उठने के बाद देर रात अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. लेकिन नवजात की तबीयत काफी बिगड़ गयी. वहीं अस्पताल कर्मियों की तत्परता से नवजात को बचा लिया गया. लेकिन विक्षिप्त नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है.

तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता पूरी तरह विक्षिप्त है. घटना के बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. वहीं पुलिस नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं अभी जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.