किशनगंज: बिहार में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब परिवार की लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देकर दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में देह व्यापार में धकेला जा रहा है. यह खुलासा किशनगंज जिला से अगवा किशोरी को गुरुग्राम में ब्यूटी पार्लर से बरामद करने के बाद हुआ. गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशोरी को अगवा कर गुरुग्राम लाने वाले अररिया निवासी आरोपी और ब्यूटी पार्लर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि किशोरी 21 दिसम्बर 2020 से ही गायब थी. लेकिन 25 दिसम्बर को उसने किसी तरह से अपने परिवार को कॉल करके बताया कि उसे नशा खिलाकर गुरुग्राम लाया गया है. यहां उसके साथ मारपीट की जा रही है और जान से मारने की धमकी देकर एक पार्लर में देह व्यापार के धंधे में लगा दिया गया है.
गुरुग्राम पुलिस ने किशोरी को करवाया मुक्त
इसकी सूचना किशोरी के परिजनों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस से संपर्क कर उसे ये जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने गुरुग्राम में मानव तस्करी पर काम करने वाली एक संस्था शक्ति वाहिनी की मदद से किशोरी को एक ब्यूटी पार्लर से मुक्त कराया. उस किशोरी को 31 दिसम्बर को मुक्त कराया गया.
पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज
किशोरी के माता-पिता और किशनगंज पुलिस को किशोरी के बरामद होने की सूचना दी गई. इसके बाद किशोरी के माता-पिता ने किशनगंज के कोडोबारी पुलिस थाने में पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
पुलिस ने कार्रवाई कर 2 लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर किशनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि पीड़ित किशोरी के परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये इस धंधे में संलिप्त थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है. इसमें और जो भी लोग संलिप्त है, उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही किशनगंज पुलिस की एक टीम गुरुग्राम जाकर पीड़ित किशोरी को लेकर आएगी.