ETV Bharat / state

राम विलास पासवान ने की बिहार पुलिस की तारीफ, बोले- लॉकडाउन में हो रहा सराहनीय काम

author img

By

Published : Apr 9, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 2:00 PM IST

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की इस घड़ी में किशनगंज के बहादुरगंज एसएचओ लगातार जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. इसके लिए केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने अपने टि्वटर पर उनकी और पुलिस अधीक्षक की तारीफ की है.

रामविलास पासवान का ट्वीट
रामविलास पासवान का ट्वीट

किशनगंज: लॉकडाउन के दौरान पुलिस आम जनता की हर संभव मदद करती दिखाई पड़ रही है. पुलिस के जवान लगातार अपने स्तर से राहत कार्यों में जुटे हैं. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने उनके कार्यों की तारीफ की है. रामविलास पासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के काम की सराहना करते हुए लिखा है कि,'पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष के दिशा-निर्देश पर जिला पुलिस लॉक डाउन के दौरान ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्रीयों का वितरण कर रही है. ताकि संकट की इस घड़ी में किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े.'

kishanganj
किशनगंज में लोगों को राहत दे रहे पुलिस जवान

गौरतलब है कि पूरा देश कोरोना वायरस का कहर झेल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. लॉकडाउन के कारण गरीब, असहाय और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे समय में पुलिस जनता के साथ खड़ी होकर उन्हें राहत पहुंचाने में लगी हुई है.

kishanganj
लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रही पुलिस

मंत्री ने पीएम को किया टैग
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने किशनगंज पुलिस की सराहना वाले पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आईपीएस एसोसिएशन को टैग किया है. बता दें कि बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह जब मधेपुरा पुलिस में पदस्थापित थे तब उन्होंने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को बहाल करने के लिए अपने परिवार से पहले कर्तव्य को चुना था. जिसके बाद उनकी खासी चर्चा हुई और वे सुर्खियों में आए. इन दिनों वे एकबार फिर अपने कार्यों के लिए चर्चा में हैं.

किशनगंज: लॉकडाउन के दौरान पुलिस आम जनता की हर संभव मदद करती दिखाई पड़ रही है. पुलिस के जवान लगातार अपने स्तर से राहत कार्यों में जुटे हैं. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने उनके कार्यों की तारीफ की है. रामविलास पासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के काम की सराहना करते हुए लिखा है कि,'पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष के दिशा-निर्देश पर जिला पुलिस लॉक डाउन के दौरान ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्रीयों का वितरण कर रही है. ताकि संकट की इस घड़ी में किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े.'

kishanganj
किशनगंज में लोगों को राहत दे रहे पुलिस जवान

गौरतलब है कि पूरा देश कोरोना वायरस का कहर झेल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. लॉकडाउन के कारण गरीब, असहाय और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे समय में पुलिस जनता के साथ खड़ी होकर उन्हें राहत पहुंचाने में लगी हुई है.

kishanganj
लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रही पुलिस

मंत्री ने पीएम को किया टैग
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने किशनगंज पुलिस की सराहना वाले पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आईपीएस एसोसिएशन को टैग किया है. बता दें कि बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह जब मधेपुरा पुलिस में पदस्थापित थे तब उन्होंने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को बहाल करने के लिए अपने परिवार से पहले कर्तव्य को चुना था. जिसके बाद उनकी खासी चर्चा हुई और वे सुर्खियों में आए. इन दिनों वे एकबार फिर अपने कार्यों के लिए चर्चा में हैं.

Last Updated : Apr 9, 2020, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.