किशनगंजः नेपाल-भारत के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दोनो देशों के मैत्री संघ के सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार से ठाकुरगंज में मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने सीएम से बिहार के गलगलिया से मेची पुल तक चौड़ी सड़क के निर्माण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.
मेची नदी पर पुल का निर्माण
सड़क नहीं होने से दोनों देशों के व्यापार पर खासा असर पड़ रहा है. नेपाल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे भद्रपुर के विधायक ओम प्रकाश सरावगी ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नेपाल सरकार 33 करोड़ की लागत से मेची नदी पर पुल का निर्माण करा चुकी है. इसके साथ ही इसे नेपाल राजमार्ग 15 से भी जोड़ दिया गया है. लेकिन भारत की ओर से बिहार को जोड़ने वाली लिंक रोड का निर्माण नहीं होने से दोनों देश के बीच व्यापार पर असर पड़ रहा है.
सड़क बनाने की मांग
ओम प्रकाश सरावगी ने बताया कि नेपाल-भारत मैत्री संघ के सदस्यों ने सीएम से मुलाकात कर बिहार सरकार से गलगलिया की ओर से चौड़ी अप्रोच सड़क बनाने की मांग की है. नेपाल के विधायक ने बताया कि सड़क बनने से दोनों देशों का व्यापार संबंध काफी अच्छा हो जाएगा.
8 करोड़ का डीपीआर तैयार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता चुके हैं. बावजूद इसके सड़क नहीं बनना लोगों की चिंता का सबब बना हुआ है. वहीं ठाकुरगंज के जदयू विधायक नौशाद आलम ने बताया की लिंक रोड का 8 करोड़ का डीपीआर बन चुका है. जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
मजदूरों को मिलेगा रोजगार
बता दें कि गलगलिया बॉर्डर भौगोलिक दृष्टिकोण से नेपाल के बड़े शहरों से लेकर भारत के बड़े-बड़े महानगरों तक जाने के लिए काफी उपयुक्त माना जाता है. इस रास्ते के इस्तेमाल से ट्रांसपोर्ट खर्चे भी कम हो जाएंगे. इससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति और बिहार के सीमांचल क्षेत्र में मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा.