ETV Bharat / state

किशनगंज: रमजान में मंहगाई पर आस्था भारी, दोगुने दाम पर फल खरीदने को मजबूर रोजेदार - रमजान न्यूज

दुकानदारों का कहना है कि इस बार रमजान के महीने में महंगाई का असर दिख रहा है. पिछ्ले वर्ष की अपेक्षा इस बार खरीददारी के लिए ग्राहक कम आ रहे हैं.

बाजार में रमजान को लेकर सजी दुकान
author img

By

Published : May 28, 2019, 7:29 AM IST

किशनगंज: रमजान के महीने में बाजार में चारों तरफ रौनक देखने को मिलती है. इस पवित्र महीने में फलों की मांग बढ़ जाती है. व्यापारी बाजार में फलों की मांग को देखते हुए मौसमी और बेमौसमी फलों को भी उपलब्ध करवा रहे हैं.

बाजारों में देशी फल के साथ-साथ विदेशी फल भी उपलब्ध हैं. सऊदी अरब में बिकने वाले खजूर की मांग रमजान के महीने में बढ़ जाती है. जिसकी वजह से रमजान के महीने में खजूर की कीमत आसमान छूने लगती है. महंगी कीमत होते हुए भी रोजेदार इसे खरीदते हैं. वहीं, खजूर के साथ-साथ और फलों के मूल्य में भी काफी वृद्धि हुई है और कपड़ों की दुकानों पर ईद के लिए नए कपड़े की खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ लगी होती है.

जानकारी देते दुकानदार

बाजार में दिख रहा है महंगाई का असर

वहीं, दुकानदारों का कहना है की इस बार रमजान के महीने में महंगाई का असर दिख रहा है. पिछ्ले वर्ष की अपेक्षा इस बार खरीददारी के लिए ग्राहक कम आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष रोजेदार सऊदी की विशेष खजूर को पसंद कर रहे हैं. इसीलिए बाजार मे 100 रूपये से लेकर 3500 रूपये तक के खजूर उप्लब्ध हैं.

किशनगंज: रमजान के महीने में बाजार में चारों तरफ रौनक देखने को मिलती है. इस पवित्र महीने में फलों की मांग बढ़ जाती है. व्यापारी बाजार में फलों की मांग को देखते हुए मौसमी और बेमौसमी फलों को भी उपलब्ध करवा रहे हैं.

बाजारों में देशी फल के साथ-साथ विदेशी फल भी उपलब्ध हैं. सऊदी अरब में बिकने वाले खजूर की मांग रमजान के महीने में बढ़ जाती है. जिसकी वजह से रमजान के महीने में खजूर की कीमत आसमान छूने लगती है. महंगी कीमत होते हुए भी रोजेदार इसे खरीदते हैं. वहीं, खजूर के साथ-साथ और फलों के मूल्य में भी काफी वृद्धि हुई है और कपड़ों की दुकानों पर ईद के लिए नए कपड़े की खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ लगी होती है.

जानकारी देते दुकानदार

बाजार में दिख रहा है महंगाई का असर

वहीं, दुकानदारों का कहना है की इस बार रमजान के महीने में महंगाई का असर दिख रहा है. पिछ्ले वर्ष की अपेक्षा इस बार खरीददारी के लिए ग्राहक कम आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष रोजेदार सऊदी की विशेष खजूर को पसंद कर रहे हैं. इसीलिए बाजार मे 100 रूपये से लेकर 3500 रूपये तक के खजूर उप्लब्ध हैं.

Intro:किशनगंज:-रमजान के महिने मे बाज़ार मे चारो तरफ रौनक देखने को मिलती है।इस पवित्र माह मे फलो की मांग बढ जाती है,इस वजह से व्यापारियो ने बाज़ार मे फलो की मांग को देखते हुए मौसमी और बेमौसमी फलो को भी उप्लब्ध करा रहे है।


Body:किशनगंज:-बाजारो मे देसी के साथ-साथ विदेशों मे उपज्ने वाले फल भी उप्लब्ध है,सऊदी मे बिकने वाले खजूर की मांग रमजान के महिने मे बढ जाती है,जिसके वजह से रमजान के महिने मे खजूर की कीमत आसमान छूटी है,इतनी महंगाई होते हुए भी रोजेदारो की पहली पसंद बनी हुई है।खजूर के साथ-साथ फलो के भी दामो मे इजाफा देखा जा रहा है,अभी रमजान के महिने मे जो फलो के दाम है रमजान के महीना से पहले वही सभी फलो के दाम आधे थे।
रोजेदार दिन मे तो अपने घर मे रहते है कोई ज़रूरी काम होने पर ही या नौकरी पर जाने वाले ही घर से निकलती है,वही शाम होते ही सभी अपने घरो से निकल कर बाज़ार करने जाते है,शाम होते ही सभी कपड़ो के दुकानो पर ईद के लिए नए कपड़े की खरीदारी करने के लिए भीड़ लग जाता है।

वही दुकानदारो का कहना है की इस बार रमजान के महिने मे महंगाई का असर दिख रहा है,पिछ्ले वर्ष की अपेक्षा इस बार ग्राहक कम आ रहे है खरीदारि करने,
उन्होने बताया की इस वर्ष रोजेदार सऊदी की विशेष खजूर को पसंद कर रहे है,इस बार बाज़ार मे 100 रु• से लेकर 3500 रु• तक की खजूर उप्लब्ध है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.