किशनगंज: टाउन थाना के जगन्नाथ स्कूल के समीप एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के घर पहुंचकर जमकर बवाल काटा. युवक प्रेमिका को अपनी पत्नी बताकर अपने साथ लेने पहुंचा था. वह अपने साथ अपनी मां और रिश्तेदार को भी लाया था. लड़की जब जाने का राजी नहीं हुई तो लड़की के पिता और भाभी के साथ मारपीट भी की. लड़की पक्ष के इस आरोप का खंडन करते हुए लड़के की मां ने कहा, हम बस बात करने गए थे. उन्होंने मारपीट और धक्का-मुक्की शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- शादी से नाराज सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी किया शूट
प्रेम प्रसंद से जुड़ा है मामला
पूरा मामला चार साल पुराने प्रेम प्रसंग और शादी से जुड़ा है. युवक अभिजीत के घर पहुंचते ही दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. घटना के दौरान चिल्लम-चिल्ली होने पर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी.
'सभी लोग सोए हुए थे. इसी दौरान युवक अभिजीत घर पर पहुंचा. अचानक सब पर हमला बोल दिया. मेघा के पिता गोपाल शर्मा और अभिजीत के बीच मारपीट हुई. जिसमें अभिजीत ने गोपाल शर्मा को मार-मार कर लहूलुहान कर दिया.’ -युवती मेघा के परिजन
'मेरी और मेघा की शादी 4 वर्ष पूर्व हो चुकी है. यह शादी हम दोनों की रजामंदी से हुई थी. मां-बाप और परिवार वालों के दबाव में आकर मेघा कह रही है कि मैंने जबरन शादी की थी. वह शादी से मुकर रही है. लेकिन हकीकत यही है कि हम दोनों ने रजामंदी से शादी की थी. अगर ऐसे में मेघा मेरे साथ नहीं रहना चाहती है, तो मुझे तलाक दे दे. मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद कर रही है.’ -अभिजीत, युवक
'अभिजीत चार वर्ष पूर्व नींद और नशे की हालत में मुझे दिल्ली लेकर चला गया था. जिसके बाद किशनगंज की पुलिस टीम मुझे वापस किशनगंज लाई थी. यहां आने के बाद करीब 7 दिनों तक मुझे थाने में रखा गया और युवक अभिजीत की मां मुझपर दबाव बनाती रही कि अगर मेरे लड़के के खिलाफ बयान दिया, तो हम तुम्हारे ऊपर केस कर देंगे. इसके बाद उन्होंने मेरे परिवार के ऊपर sc/st का केस कर दिया. युवक मुझ पर दबाव बना रहा है. जल्द से जल्द उसे सजा हो.’ -मेघा, युवती
'अगर मेरी बेटी अभिजीत के संग जाना चाहे तो मैं गाजे-बाजे के साथ भेज दूंगा. लेकिन घर में आकर मारकाट मचाकर और केस मुकदमा कर युवक, उसके परिवार और उसके दोस्तों द्वारा हम पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.’ -गोपाल शर्मा, मेघा के पिता
'हम बात करने गए थे. इसी में उन लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी. बैठकर बात कर कोई रस्ता तो निकल जाए. हम लोग पूछने गए थे कि लड़की जाएगी या नहीं. चार साल से गुमराह किया जा रहा है. कितने दिन ऐसे चलता रहेगा. मेरे लड़के की जिंदगी बर्बाद हो रही है. लड़की मेरे बेटे की जिंदगी से खेल रही है.' -आलो दास, अभिजीत की मां
यह भी पढ़ें- पति ने आशिक से कराई पत्नी की शादी, जानिए अनोखी दास्तां