किशनगंज: उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई कर दो बोतल शराब के साथ पांच युवक को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित ब्लॉक चौक के समीप डायवर्शन के पास की गई. पकड़े गए आरोपी सफेद रंग का वाहन संख्या डीएल 12 सी 0308 पर सवार थे.
वाहन पर पार्टी का लगा था बोर्ड
पहली बार उत्पाद विभाग की टीम ने किसी पार्टी का बोर्ड लगे वाहन से शराब जब्त की है. पकड़े गए सभी आरोपी मधेपुरा के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं. जिसमें सोहेल अख्तर, मो इकराम, मो असलम, मो रजुल, मो इस्माईल शामिल हैं. जिन्हें उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः टूटी झोपड़ी में बैठकर शराबबंदी सफल बनाने में जुटे अधिकारी, 18 कार्टन शराब जब्त
'शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिसको लेकर उत्पाद विभाग ब्लॉक चौक के समीप तैनात थी. वाहन की तलाशी ली गई. जिसे 375 एमएल का दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किए गए. सभी को शुक्रवार को मेडिकल जांच के उपरांत जेल भेजा गया है'- सत्तार अंसारी, उत्पाद अधीक्षक
वहीं पकड़े गए आरोपियों ने वाहन पर राजद अध्यक्ष के लगे बोर्ड के बारे में बताया कि वाहन राजद पंचायत अध्यक्ष का है. जिसे लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. बंगाल घूमने गया था. वापस मधेपुरा लौट रहा था.