किशनगंज: बिहार के किशनगंज में नशेड़ी बेटों ने पिता से मारपीट किया (Son Beat His father In Kishanganj) है. जिले के टाउन थाना क्षेत्र (Town Police Station Area) में किसी बात के लिए हुए जमीन विवाद में नशे में धुत बेटे ने अपने पिता के साथ मारपीट किया और उसके बाद पिता के घर में आग लगा दिया. जिसके बाद सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशामक वाहन को बुलाकर आग पर काबू पाया और मामले में कार्रवाई करने के बाद जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें-नालंदा में दो लोगों की हत्या, जमीन विवाद में उतारा मौत के घाट
नशेड़ी बेटे ने पिता की पिटाई की: मामला शहर के पश्चिमपाली आरा मील गली की है, जहां बीते गुरुवार की रात में बाप-बेटे में जमीन के लिए विवाद (Land Dispute In Kishanganj) हो गया. जिसके बाद नशेड़ी बेटे ने पिता को बेरहमी से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और घर में आग लगा दिया. जिसके बाद आग लगने से कच्ची घर जलकर राख हो गये और घर में रखे सभी समान जल गये. उसके साथ ही एक बकरी की आग में जलने से मौत हो गयी. जिसके बाद आसपास के लोगों ने आग की लपटें बाहर आती देख इस बात की सूचना टाउन थाना पुलिस को दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन वाहन को बुलाकर आग को बुझाया गया. जब तक आग को बुझाया गया तबतक फूंस का घर जलकर पूरी तरह राख हो गया था.
पिता ने तीनों बेटों के खिलाफ शिकायत किया: थाने में आवेदन देकर वृद्ध पिता लक्ष्मी पासवान (60 साल) ने बताया मेरे तीनों बेटे सुनील पासवान, राजा पासवान और सुशील पासवान दिन प्रतिदिन जमीन के लिए विवाद करता है. तीनों हर समय एक दूसरे के साथ झगड़ा करते रहता है. उस झगड़े में कभी तो तीनों मिलकर हमें और हमारी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार कर घर से निकाल देना चाहता है और पूरे जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इसी बात को लेकर बीते गुरुवार की शाम को विवाद हो गया. जिसके बाद उनलोगों ने मेरे साथ मारपीट किया और घर से निकाल दिया फिर मेरे घर में आग लगा दिया.
ये भी पढ़ें-बेतिया में युवक का पेड़ पर लटकता शव बरामद, परिजनों ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि बाप बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद तीनों नशेड़ी बेटे ने पिता के साथ मारपीट किया और पिता के घर में आग लगा दिया. पीड़ित पिता ने लिखित आवेदन देकर अपने बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरु कर दिया है.
'बाप बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद तीनों नशेड़ी बेटे ने पिता के साथ मारपीट किया और पिता के घर में आग लगा दिया. पीड़ित पिता ने लिखित आवेदन देकर अपने बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है'. -अमर प्रसाद सिंह, टाउन थानाध्यक्ष